सोलंकी बीएड शिक्षक-प्रशिक्षण महाविद्यालय में ऑनलाइन प्रशिक्षण शुरू

छपरा : जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा के कुलसचिव के निर्देशानुसार कोरोना संक्रमण के चलते लागू लॉकडाउन की अवधि में शिक्षण की कारगर व्यवस्था लागू करने के लिए बीएड महाविद्यालयों से कहा गया है. इस आदेश के तत्वावधान में छपरा के सोलंकी बीएड शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में भी ऑनलाइन शिक्षण के साथ ई-मेल व वाट्सएप के माध्यम […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 21, 2020 4:38 AM

छपरा : जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा के कुलसचिव के निर्देशानुसार कोरोना संक्रमण के चलते लागू लॉकडाउन की अवधि में शिक्षण की कारगर व्यवस्था लागू करने के लिए बीएड महाविद्यालयों से कहा गया है. इस आदेश के तत्वावधान में छपरा के सोलंकी बीएड शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में भी ऑनलाइन शिक्षण के साथ ई-मेल व वाट्सएप के माध्यम से भी प्रशिक्षणार्थियों को शिक्षण प्रदान किया जा रहा है, ताकि प्रशिक्षणार्थियों का समय बर्बाद न हो. महाविद्यालय प्रशासन ने शिक्षकों से रिकॉडेड लेक्चर भी आमंत्रित किये हैं.

साथ ही, सभी विषयों के सिलेबस आधारित ऑडियो/वीडियो लेक्चर भी छात्रों को प्रदान किये जा रहे हैं. विश्वविद्यालय ने शिक्षण संबंधी उपरोक्त जानकारियों को महाविद्यालय के वेबसाइट पर अपलोड करने को कहा है. सोलंकी बीएड शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के सचिव ई रामाकांत सिंह व प्राचार्य डॉ अरविंद सिंह की देखरेख में शिक्षक आलोक कुमार बीनू ने प्रतिदिन अलग-अलग विषयों के शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन क्लास की व्यवस्था की है. शिक्षक शशि कुमार श्रीवास्तव, अजीत कुमार सिंह, कुमारी समृद्धि सिंह, ब्रज किशोर राय आदि शिक्षकों के सहयोग से छात्र लाभान्वित हो रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version