Chhapra News : ऑनलाइन रिजल्ट की कॉपी के साथ फॉर्म भरने का मिला विकल्प

Chhapra News : स्नातक सत्र 2023-27 सेकेंड सेमेस्टर परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी गयी है. फॉर्म निर्धारित प्रक्रिया के तहत 10 जनवरी तक कॉलेज में जमा होगा. हालांकि फार्म के साथ छात्रों को फर्स्ट सेमेस्टर परीक्षा का अंक पत्र लगाना अनिवार्य किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2025 9:27 PM

छपरा. स्नातक सत्र 2023-27 सेकेंड सेमेस्टर परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी गयी है. फॉर्म निर्धारित प्रक्रिया के तहत 10 जनवरी तक कॉलेज में जमा होगा. हालांकि फार्म के साथ छात्रों को फर्स्ट सेमेस्टर परीक्षा का अंक पत्र लगाना अनिवार्य किया गया है. लेकिन अब तक कॉलेजों में अंक पत्र नहीं पहुंच सका है. जिस कारण छात्र-छात्राओं को फॉर्म भरने में कठिनाई आ रही है. छात्रों की समस्या को देखते हुए परीक्षा विभाग द्वारा यह गाइडलाइन जारी किया गया है कि वेबसाइट पर जो ऑनलाइन परीक्षा का परिणाम जारी किया गया है. उसकी एक प्रति डाउनलोड कर परीक्षा फार्म के साथ संलग्न किया जा सकता है.

सभी कॉलेजों के प्राचार्यों को भी निर्देश दिया गया है कि जब तक कॉलेज में अंक पत्र की मूल कॉपी नहीं पहुंच जाती तब तक ऑनलाइन जारी किये गये रिजल्ट के माध्यम से ही परीक्षा फॉर्म को सत्यापित कर करें. परीक्षा नियंत्रक डॉ अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि जब तक फर्स्ट सेमेस्टर परीक्षा का अंकपत्र कॉलेजों में नहीं भेज दिया था. तब तक छात्र-छात्राएं ऑनलाइन जारी किये गये रिजल्ट की कॉपी डाउनलोड कर लेंगे. उत्तीर्ण तथा प्रमोटेड दोनों ही छात्र ऑनलाइन रिजल्ट की कॉपी लगाकर फॉर्म भर सकते हैं. उन्होंने बताया कि अंक पत्र तैयार किया जा रहा है. सात जनवरी तक छपरा, सीवान व गोपालगंज के सभी अंगीभूत तथा संबद्ध कॉलेजों में अंक पत्र भेज दिया जायेगा. पिछले सप्ताह ही जारी किया गया है फर्स्ट सेमेस्टर का रिजल्ट : परीक्षा विभाग ने दो से 10 जनवरी तक स्नातक सेकेंड सेमेस्टर परीक्षा का फॉर्म भरने की तिथि जारी की है. हालांकि उसके ठीक एक सप्ताह पहले ही फर्स्ट सेमेस्टर का परिणाम जारी किया गया है. ऐसे में फर्स्ट सेमेस्टर का अंक पत्र तैयार करने में परीक्षा विभाग को समय लग रहा है. चुकी स्नातक सत्र 2023-27 अपने निर्धारित समय से करीब सात महीने पीछे चल रहा है. ऐसे में फर्स्ट सेमेस्टर परीक्षा का परिणाम जारी करने के तुरंत बाद ही सेकेंड सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी की गयी. यही कारण है कि अब अंक पत्र जारी करने में देरी हो रही है. जिसे ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन जारी किये गये परिणाम की कॉपी के साथ फॉर्म सबमिट करने का विकल्प दिया गया है.

आज से शुरू होगी इंटरनल और वायवा परीक्षा

स्नातक सेकेंड सेमेस्टर के अंतर्गत इंटरनल तथा वायवा परीक्षा आज से कॉलेजों में शुरू होगी. परीक्षा विभाग ने पहले ही इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया था. जिसके अनुसार चार से 10 जनवरी तक कॉलेजों में विभाग स्तर पर इंटरनल तथा वायवा परीक्षा लेनी है. चुकी स्नातक सत्र 2023 च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम सीबीसीएस सिलेबस पर आधारित है. जिसके अंतर्गत हर सेमेस्टर में एक एडिशनल विषय की परीक्षा होती है. इस एडिशनल विषय में इंटरनल तथा वायवा परीक्षा भी लेनी है. जो कॉलेज स्तर पर ही आयोजित होती है. सभी कॉलेजों को निर्देश दिया गया है कि 10 जनवरी तक इंटरनल परीक्षा लेने के बाद 12 जनवरी तक विवि परीक्षा विभाग में अंक पत्र सबमिट कर दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version