छपरा.
जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में मंगलवार को साप्ताहिक समन्वय बैठक आयोजित की गई. कार्यों में लापरवाही बरतने वाले कई अधिकारियों पर विभागीय कार्रवाई शुरू करने का आदेश जारी किया है. उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं को लाभ को तक नहीं पहुंचने वाले अधिकारियों पर विभागीय और कानूनी कार्रवाई की जाएगी. गड़खा के बीडीओ और जन्म प्रमाण पत्र में लापरवाही बरतने वाले कई अधिकारियों पर कार्रवाई की गाज गिर चुकी है.
सबसे पहले आगामी चुनाव को लेकर तैयारी : सबसे पहले मतदाता सूची को लेकर जारी विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम संबंधित अधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा निदेश दिया गया. मतदान केंद्रों के युक्तिकरण के संबंध में जहाँ भी मतदान केंद्र भवन जर्जर अवस्था में है व इसके पास के किसी निर्मित सरकारी भवन में स्थानांतरित किया जा सकता है, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी संबंधित ईआरओ के माध्यम से प्रस्ताव देंगे. हाउस टू हाउस वेरिफिकेशन कार्य को पूरी शुद्धता के साथ सुनिश्चित करें.सभी एईआरओ एवं ईआरओ बीएलओ के साथ बैठक कर सत्यापन कार्य को गति दें.
जन्म प्रमाण पत्र के एक्सपायर आवेदनों का जिम्मेदार कौन : विभिन्न आपदा पीड़ितों से संबंधित मुआवजा भुगतान के सभी लंबित मामलों का निष्पादन प्राथमिकता से सुनिश्चित करने को कहा गया. आरटीपीएस में जन्म प्रमाणपत्र के एक्सपायर आवेदनों हेतु जिम्मेदार पदाधिकारियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के लंबित मामलों को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी गड़खा से स्पष्टीकरण मांगा गया.
कृमि दिवस को लेकर तैयारी : आगामी 4 सितंबर को कृमि मुक्ति दिवस के तहत 1-19 आयुवर्ग के सभी बच्चों एवं किशोर-किशोरियों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलायी जानी है इसके लिये स्वास्थ्य, शिक्षा एवं आईसीडीएस के पदाधिकारियों को बैठक कर माइक्रोप्लान के तहत कार्रवाई सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया. बैठक में अपर समाहर्त्ता, विभिन्न विभागों के तकनीकी एवं गैर तकनीकी जिला स्तरीय पदाधिकारी तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है