Loading election data...

10 जुलाई से सारण में शुरू होगी धान की रोपनी, तीन दिनों में 1210 मिमि बारिश

सारण में 10 जुलाई के बाद धान की और रोपनी ही शुरू हो जायेगी. जिला कृषि विभाग ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है और लक्ष्य को पाने के लिए लगातार विभाग की टीम प्रखंडों का दौरा कर रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 3, 2024 9:59 PM

छपरा. सारण में 10 जुलाई के बाद धान की और रोपनी ही शुरू हो जायेगी. जिला कृषि विभाग ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है और लक्ष्य को पाने के लिए लगातार विभाग की टीम प्रखंडों का दौरा कर रही है. जुलाई में शानदार बारिश होने से किसानों के साथ-साथ कृषि विभाग के अधिकारियों के चेहरे पर मुस्कान आ गयी है.

बिचड़ा डालने का काम पूरा

कृषि विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार सारण में 9776 हेक्टेयर में बिचड़ा लगाने का लक्ष्य था. लक्ष्य के अनुरूप लगभग काम पूरा हो गया है. अभी तक 8798 हेक्टेयर में बिचड़ा लग गया है. एक से दो दिनों में यहां आंकड़ा 100 प्रतिशत हो जायेगा.

प्रखंडवार औसत बारिश 60 मिलीमीटर हुई

जिले में तीन दिनों के अंदर यानी की जुलाई महीने की शुरुआत से अच्छी बारिश हो रही है और यह किसानों को काफी खुशी दे रही है. जिला कृषि पदाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार तीन दिनों के अंदर 1210 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. इस तरह हर प्रखंड के लिए 60 मिली मीटर बारिश हुई है. जबकि जुलाई माह की प्रखंडवार औसत अपेक्षित वर्षा 318.7 मिलीमीटर है. तीन दिनों की बारिश में प्रखंडवार 60 मिमि बारिश हो चुकी है. ऐसे में आशा व्यक्त की जा रही है कि 318 का आंकड़ा प्राप्त हो जायेगा. यह भी जानकारी हो कि केवल मंगलवार को 986 मिमी बारिश पूरे सारण में हुई है.

10 जुलाई के बाद रोपनी

धान की फसल के अनुरूप बारिश होता देख कृषि विभाग अपने योजना पर काम करना शुरू कर दिया है और 10 जुलाई के बाद पूरे जिले में रोपणी का कार्य करायेगा. कृषि अधिकारियों ने इसके लिए हर प्रखंड में प्रखंड कृषि पदाधिकारी को निर्देशित कर दिया है. प्रखंड समन्वयक और कृषि विभाग के अन्य पदाधिकारी को लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए किसानों को हर संभव सहयोग करने का आदेश दिया गया है.

आंकड़ों में स्थिति

-9776 हेक्टेयर में बिचड़ा लगाने का है लक्ष्य

-8798 हेक्टेयर से अधिक में लग चुका है बिचड़ा

-133 मिमि बारिश जून में होने को था

-20 से 22 फ़ीसदी ही हुई थी बारिश

-318.7 मिमि बारिश जुलाई माह में हर प्रखंड मैं संभावना

-1210 मिमि बारिश पूरे जिले में तीन दिनों में हो चुकी है

क्या कहते हैं अधिकारी

अभी तक की स्थिति से यह बात जाहिर हो रही है कि इस बार धान की फसल अच्छी होगी और जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है उसे प्राप्त कर लिया जायेगा. धान का बिचड़ा लगाने का लक्ष्य प्राप्त हो गया है. 10 जुलाई के बाद और रोपनी शुरू हो जायेगी.

श्याम बिहारी सिंह

जिला कृषि पदाधिकारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version