सदर ब्लॉक जा रहे पंचायत सचिव की ट्रक की चपेट में आकर मौत

बाइक पर बैठे एक अन्य व्यक्ति को आयी गंभीर चोट, पीएमसीएच रेफर

By Prabhat Khabar News Desk | September 6, 2024 10:50 PM

भेल्दी. भेल्दी बाजार में ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. जबकि, दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इससे पहले ट्रक ने थाना क्षेत्र के एनएच-722 पर खरीदहा चौक पर एक व्यक्ति को धक्का मार दिया और इसके बाद पहले बाजार में टेंपो को टक्कर मार दी, फिर बाइक सवार को. मृतक अरविन्द राय उर्फ जयराम राय (56) दरियापुर थाने के दरिहारा चतुर्भुज गांव के रहने वाले हैं. वे छपरा सदर ब्लॉक के डुमरी पंचायत के पंचायत सचिव भी थे. वहीं, घायल राजेश्वर सहनी परसा थाने के परसादी गांव का है. जानकारी के अनुसार दरियापुर थाने के दरिहारा चतुर्भुज गांव के पंचायत सचिव अरविन्द राय उर्फ जयराम राय अपने करीबी परसा थाने के परसौना निवासी राजेश्वर सहनी के साथ बाइक पर सवार होकर छपरा सदर ब्लाक में जा रहे थे. दोनों बाइक लेकर जैसे ही भेल्दी चौक के समीप पहुंचे कि अनियंत्रित ट्रक ने पीछे से रौंद दिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. दोनों को इलाज के लिए गड़खा सीएचसी लाया गया, जहां पंचायत सचिव को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद ट्रक चालक ने भागने की कोशिश की, लेकिन लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. पंचायत सचिव की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गयी. पत्नी छठिया देवी दहाड़ मारकर रो रही थी और पुत्र बोलबम, पुत्री रंजू, संजू व संगीता का रो-रोकर बुरा हाल था. घायल को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस रूट से आये दिन तेज रफ्तार में ट्रकों का परिचालन होता है. कई बार पुलिस से भागने का क्रम में ट्रक चालक तेज रफ्तार में वाहन चलाते हैं. जिससे दुर्घटना हो जाती है. पहले भी इस रूट में कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version