saran news. पनिया के जहाज से पलटनिया बन के अइह पिया…

मैथिली ठाकुर के स्वरों के कायल हुए हरिहर क्षेत्र सोनपुर के लोग, गीतों पर जमकर झूमे

By Prabhat Khabar News Desk | November 16, 2024 10:12 PM

छपरा.

हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले में मैथिली ठाकुर की आवाज शनिवार को खूब गूंजी और अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को झुमा दिया. इस अवसर पर उन्होंने कई एक के बाद एक शानदार प्रस्तुति दी. मैथिली ठाकुर का अभिनंदन पर्यटन विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह , जिलाधिकारी सारण अमन समीर और डॉ कुमार आशीष, विभाग डायरेक्टर विनय कुमार राय ने पुष्प गुच्छ देकर किया. हरिहर क्षेत्र सोनपुर महोत्सवमें भोजपुरी कलाकार मैथिली ठाकुर के स्वर देर रात तक गूंजते रही. मैथिली ठाकुर के गीतों का लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया. मैथिली ठाकुर ने सूफी गीत दमा दम मस्त कलंदर…, छाप तिलक सब छीनी रे… और कव्वाली गीत मेरे रसके कमर… आदि की प्रस्तुतियां दी. मैथिली ठाकुर के स्वर देर शाम तक गूंजते रहे. कभी शहनाई के गीत तो कभी मिथिला के सोहर अवधी क्षेत्र के लोगों को खूब भाया. मैथिली अपने दो छोटे भाई ऋषभ व अयाची ठाकुर और पिता रमेश ठाकुर के साथ मंच पर आई. लोगों ने तालियां बजाकर उनका जोरदार स्वागत किया. थोड़ी देर में मैथिली ने पूरी महफिल सजा दी. उनके कंठ से निकल रही मीठी धुन हर किसी के सीधे दिल में उतर रही थी.

मैथिली ने भगवान राम के जन्म से लेकर विवाह तक का चित्रण अपने भोजपुरी गीतों में किया. सोहर और विवाह गीत भगवान राम के जीवन से जुड़ी याद को तरोताजा करा गया. मैथिली के गीत के बोल उनके भाई दोहरा रहे थे. सूफी गीत दमा दम मस्त कलंदर से उमंग की तरंगे पूरे पंडाल में धधक उठी. वहीं छाप तिलक सब छीनी रे और कव्वाली गीत मेरे रसके कमर ने युवाओं को झूमने पर मजबूर कर दिया.इसके बाद तो ऐसा लगा जैसे भीड़ पर मैथिली ने जादू कर दिया. उन्होंने मिथिला नगरिया निहाल सखिया गीत पर भगवान राम के विवाह का अलौकिक दर्शन कराया. लोग मैथिली संगीत परिवार को खूब शाबाशी देते रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version