छपरा. शहर में कहीं भी स्थायी पार्किंग जोन उपलब्ध नहीं है. ऐसे में बाजार या कार्यालय आये लोगों को अपनी गाड़ी खड़ी करने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है. इन दिनों यातायात पुलिस द्वारा सड़क पर पार्क किये गये गाड़ियों का चालान काटा जा रहा है. वाहन मालिकों पर कार्रवाई भी हो रही है. ऐसे में लोगों का तनाव और अधिक बढ़ गया है. लोगों का कहना है कि बाजार आने पर कहीं भी वाहन लगाने के लिए जगह नहीं उपलब्ध है. जो खाली जगह सड़क किनारे बची हुई है. वहां पर दुकानदारों ने पहले से अतिक्रमण कर रखा है. ऐसी स्थिति में बाइक या चार पहिया गाड़ी खड़ी करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. यदि बाजार के आसपास या किसी कार्यालय परिसर के बाहर लोग गाड़ी खड़ी कर देते हैं तो तुरंत यातायात पुलिस वहां पहुंचकर चालान कर दे रही है. जल्द ही दीपावली व छठ को लेकर बाजारों में चहल-पहल बढ़ेगी. शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में लोग शहर में खरीदारी के लिए पहुंचेंगे. ऐसी स्थिति में पार्किंग जोन नहीं होने के कारण ट्रैफिक व्यवस्था तो चरमरायेगी ही. लोगों को भी कई परेशानियों से दो-चार होना पड़ेगा.
जगह चिन्हित नहीं होने के कारण अभी तक नहीं बनायी जा सकी है स्थायी पार्किंग
बीते 10 सालों में नगर निगम की बोर्ड की बैठक में 50 से अधिक बार शहर में व्यवस्थित पार्किंग जोन बनाने को लेकर प्रस्ताव रखा गया. कई बार प्रस्ताव पर सहमति भी बन गयी. लेकिन जगह चिन्हित नहीं होने के कारण स्थायी पार्किंग जो नहीं बनाया जा सका. बीते कुछ सालों से शहर के सलेमपुर चौक पर एक छोटी सी जगह पर अस्थायी रूप से एक पार्किंग स्टैंड बनाया गया है. लेकिन यहां पर महज 50-60 बाइक खड़ी करने की जगह है. वहीं समाहरणालय से सटे खनुआ नाला निर्माण क्षेत्र के ऊपर की खाली जमीन पर भी अस्थायी पार्किंग स्टैंड है. लेकिन यहां पर वाहनों की सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं रहती. लोगों का कहना है कि नगर निगम को स्थायी पार्किंग जोन बनाना चाहिये. वहां एक स्टाफ की नियुक्ति भी करनी चाहिये. जिससे वाहन लगाने के बाद उसकी सुरक्षा भी बनी रहे. कई बार बाइक या चार पहिया वाहनों से बाजार में खरीदारी करने आये लोगों को पार्किंग स्पेस नहीं मिलने के कारण वह उस बाजार से खरीदारी नहीं करते हैं. लोग घंटो बाइक और चार पहिया वाहन को सुरक्षित जगह लगाने की कोशिश करते हैं. लेकिन जब जगह नहीं मिलती है. तब परिवार के साथ लौट जाते हैं. खासकर त्योहार के दिनों में लोग शहर के भीड़भाड़ वाले बाजारों में आने से कतराते हैं. पहले ग्रामीण क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में खरीदार पहुंचते थे. लेकिन शहर के बाजारों में पार्किंग जोन व अन्य सुविधाएं नहीं होने के कारण अब ज्यादातर लोग ग्रामीण इलाके की लोकल बाजारों से ही खरीदारी कर ले रहे हैं. जिससे स्थानीय व्यवसाय पर भी असर पड़ा है.इन जगहों पर पार्किंग जरूरी नगरपालिका चौक
थाना चौक-साहेबगंज रोडअस्पताल रोड
गुदरी बाजारश्रीनंदन पथ दवा मंडी
सलेमपुर किताब मंडीमौना- सांढा रोड
सरकारी बाजारजल्द ही पार्किंग बनायी जायेगी
शहर में व्यवस्थित रूप से पार्किंग जोन बनाने के लिए प्रयास शुरू कर दिया गया है. जल्द ही जगह चिन्हित कर स्थायी पार्किंग जोन बनाया जायेगा. शहर में जो जगह खाली है. वहां अभी अस्थायी रूप से वाहनों की पार्किंग करायी जा रही है.लक्ष्मी नारायण गुप्ता, मेयर, छपरा नगर निगम
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है