Loading election data...

सारण लोकसभा क्षेत्र की साढ़े आठ लाख महिला वोटरों की भागीदारी होगी निर्णायक

लोकतंत्र में महिलाओं की भूमिका हमेशा से महत्वपूर्ण रही है. आधी आबादी का प्रतिनिधित्व करती हैं, इसलिए उनकी भागीदारी लोकतंत्र को अधिक समावेशी बनाती है. महिलाएं शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, और रोजगार जैसे सामाजिक और आर्थिक मुद्दों के प्रति अधिक जागरूक और संवेदनशील होती हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | April 27, 2024 10:07 PM

लोकतंत्र में महिलाओं की भूमिका हमेशा से महत्वपूर्ण रही है. आधी आबादी का प्रतिनिधित्व करती हैं, इसलिए उनकी भागीदारी लोकतंत्र को अधिक समावेशी बनाती है. महिलाएं शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, और रोजगार जैसे सामाजिक और आर्थिक मुद्दों के प्रति अधिक जागरूक और संवेदनशील होती हैं. वे इन मुद्दों पर ध्यान देने वाले उम्मीदवारों को वोट देती हैं, जो समाज के लिए बेहतर नीतियां बनाने में मदद करता है. लोकसभा चुनाव की डुगडुगी बज चुकी है. जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अमन समीर और पुलिस कप्तान डॉ गौरव मंगला ने चुनाव की संयुक्त रूप से अधिसूचना जारी करते हुए सारण लोकसभा क्षेत्र में महिला वोटरों की जो संख्या बतायी है वह काबिले तारीफ है.

सारण लोकसभा क्षेत्र में महिला वोटरों की संख्या 8.5 लाख से अधिक है, जो की पुरुष वोटरों से महज 90 हजार ही कम है. ऐसे में सारण लोकसभा चुनाव में महिला वोटरों की भागीदारी निर्णायक साबित होगी. महिला वोटर किसी भी प्रत्याशी का भाग्य अपने मुट्ठी में रखी हुई हैं, शायद यही कारण है कि सभी संभावित प्रत्याशियों की निगाहें महिला वोटरों पर जा टिकी है.

महिलाओं का वोटिंग प्रतिशत लगातार बढ़ रहा है : वैसे तो हर चुनाव में मतदान का प्रतिशत घटता-बढ़ता रहता है, लेकिन महिलाओं का मतदान प्रतिशत कुल मिलाकर निरंतर बढ़ा ही है. अब तो पुरुष और महिला वोटर ऑन के बीच का मतदान का अंतर 0.4 प्रतिशत ही रह गया है. इस बार जिला प्रशासन वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए लगातार कई कार्यक्रम आयोजित कर रहा है. स्वीप के माध्यम से वोटरों को जागरूक किया जा रहा है, ताकि अधिक-से-अधिक पुरुष वोटर के साथ-साथ महिला वोटर भी मतदान केंद्रों तक पहुंचे. आज महिला मतदाता किसी भी पार्टी की जीत-हार तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं. यही कारण है कि राजनीतिक दलों के घोषणापत्रों और सरकार की नीतियों में महिलाओं को अहम स्थान दिया जाने लगा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version