सिग्नल पर खड़ी अंत्योदय एक्सप्रेस में कट्टा के बल पर यात्रियों से की लूटा-पाट
छपरा स्टेशन के पास घटी घटना के बाद रेल एसपी ने एसआइटी का किया गठन, मोबाइल और पैसा लूट कर ले गये लुटेरे.
मुजफ्फरपुर/छपरा. बलिया-छपरा रेलखंड पर बुधवार को गौतम स्थान व छपरा रेलवे स्टेशन के बीच खड़ी ट्रेन में कट्टा के साथ लूट की घटना हुई है. मामला गाड़ी सं0-15268 अंत्योदय एक्सप्रेस का है. जो सिग्नल पर खड़ी हुई, इस दौरान गाड़ी के पीछे से तीसरे सामान्य कोच में 3-4 अज्ञात व्यक्ति, जिसकी उम्र 20 से 25 वर्ष थी, फसूली व देशी कट्टा का भय दिखाकर तीन यात्रियों का सामान लूट लिया. जिसमें 2-मोबाईल नगद 700-800 छिना गया. इस संदर्भ में छपरा रेल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. वहीं मामले में पुलिस उपाधीक्षक, रेल सोनपुर के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है. एसआइटी की ओर से सामान की बरामदगी के लिये लगातार छापेमारी की जा रही है. घटना पर त्वरित कार्रवाई करते हुये रेल एसपी डाॅ. कुमार आशीष द्वारा, मो. शाहकार खां पुलिस उपाधीक्षक, रेल सोनपुर के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया है. जिसमें मुकेश कुमार पावाॅर, सहायक सुरक्षा आयुक्त, आरपीएफ छपरा, पुनि दिनेश कुमार साहू, रेल पुलिस निरीक्षक, छपरा, पुनि वीरबल राय, रेल पुलिस निरीक्षक, सोनपुर, पुनि मो. शाहिद अनवर अंसारी, रेल थानाध्यक्ष, छपरा विकास कुमार आजाद, प्रभारी तकनीकी शाखा विकाश कुमार सिंह, रेल थानाध्यक्ष, छपरा कचहरी व अमीत रंजन तकनीकी शाखा, रेल मुजफ्फरपुर शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है