28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chapra News : छपरा मेडिकल कॉलेज में कल से शुरू होगी पैथोलॉजी की सुविधा

Chapra News : छपरा मेडिकल कॉलेज का शुभारंभ होते ही इसका फलाफल भी सामने आने लगा है. उद्घाटन के साथ हैं मरीजों का इलाज तो शुरू हो गया, अब पैथोलॉजी यानी ब्लड टेस्ट की सुविधा भी 13 फरवरी से मिलने लगेगी

छपरा. छपरा मेडिकल कॉलेज का शुभारंभ होते ही इसका फलाफल भी सामने आने लगा है. उद्घाटन के साथ हैं मरीजों का इलाज तो शुरू हो गया, अब पैथोलॉजी यानी ब्लड टेस्ट की सुविधा भी 13 फरवरी से मिलने लगेगी. प्रभात खबर को जो जानकारी मिली है उसके अनुसार राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेडिकल कॉलेज में 13 फरवरी से ब्लड से रिलेटेड बीमारियों का पता लगाने के लिए रक्त जांच जैसी सुविधा उपलब्ध हो जायेगी. इससे सारण के लोगों को बहुत लाभ होगा.

खून से जुड़ी इन बीमारियों की होगी जांच

सीबीसी टेस्ट, ट्रोपोनिन टेस्ट, आइएनआर टेस्ट, लिपिड प्रोफाइल, सीआरपी टेस्ट, सीबीसी, किडनी जांच, लिवर जांच, इलेक्ट्रोलाइट जांच, गठिया बीमारी की जांच, हार्ट अटैक संबंधित जांच समेत कई बीमारियों की जांच शुरू होने की बात बतायी जा रही है

बिल्डिंग हैंड ओवर नहीं, इसलिए सभी सुविधाएं नहीं हो रही बहाल

मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों से जो जानकारी मिली है उसके अनुसार अभी तक मेडिकल कॉलेज की पूरी बिल्डिंग को निर्माण एजेंसी ने हैंडोवर नहीं किया है, इसीलिए सभी सुविधाएं एक साथ बहाल नहीं हो पा रही हैं. निर्माण एजेंसी ने बचे हुए काम को पूरा करने के लिए मई महीने तक का समय मांगा है. ऐसे में सहज अंदाजा लगाया जा सकता है की जून महीने से ही छपरा मेडिकल कॉलेज में सभी स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया हो पाएंगे. इस कॉलेज में एमबीबीएस के अलावा बीएससी नर्सिंग स्टूडेंट का भी नामांकन होना है. एमबीबीएस में तो नामांकन अगले साल से होगी, लेकिन बीएससी नर्सिंग में नामांकन शुरू हो गया है. प्रथम सत्र के तहत कुल 60 सीटों के लिए 57 स्टूडेंट का नामांकन हुआ है इसमें महिला और पुरुष दोनों शामिल है. तीन सीट रिक्त है. इसके अलावा चिकित्सा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए भी तैयारी शुरू हो गयी है. उद्घाटन के साथी ओपीडी चालू है. अब खून जांच की सुविधा भी 13 फरवरी से शुरू हो जाएगी.

इतने डॉक्टर और कर्मियों की हुई है प्रतिनियुक्ति

मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार कॉलेज के सुपरिंटेंडेंट के रूप में चांद प्रकाश जायसवाल की प्रतिनियुक्ति उद्घाटन के दिन से ही हुई है. उन्होंने अपना कार्य भार संभालने के साथ ही मेडिकल कॉलेज को पूरा रूप देने में लग गये हैं. वे चिकित्सा व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुट गये हैं. अभी तक पटना से 12 डॉक्टर, 17 नर्स और 07 क्लर्क कॉलेज को मिले हैं. इनके माध्यम से ओपीडी चल रहा है. बीएससी नर्सिंग में जिन छात्र-छात्राओं का नामांकन हुआ है उनके लिए हॉस्टल की व्यवस्था कर दी गई है. जानकारी हो छपरा मेडिकल कॉलेज के शुभारंभ होने का इंतजार जिलेवासी काफी दिनों से कर रहे थे 8 जनवरी को उनका सपना साकार हो गया था, अब इसमें सुविधा लगातार बढ़ती जाएगी.

एमबीबीएस में नामांकन का अगले सत्र से

एमबीबीएस के 100 सीटों के लिए नामांकन अगले सत्र से होगा क्योंकि किसी भी मेडिकल कॉलेज में नामांकन की प्रक्रिया शुरू करने के लिए दो साल का अनुभव मांगा जाता है. चुकी यह कॉलेज गवर्नमेंट का है इसलिए संभावना है कि इसे एक साल में ही यह स्वीकृति मिल जाएगी और अगले साल से नामांकन शुरू हो जाएगा. इसके लिए सारी प्रक्रिया पूरी की जा रही है.

क्या कहते हैं सुपरीटेंडेंट

13 फरवरी से पैथोलॉजी की सुविधा शुरू हो जायेगी. सबसे पहले ब्लड से रिलेटेड जांच की सुविधा बहाल की जा रही है. इसके बाद धीरे-धीरे सभी जांच की सुविधा बहाल हो जायेगी. चुकी अभी निर्माण एजेंसी ने बिल्डिंग को पूरी तरह से हैंडोवर नहीं किया है और काम चल ही रहा है ऐसे में मई महीने के बाद सभी सुविधाएं बहाल होने लगेगी.चंद प्रकाश जायसवाल, अधीक्षक, मेडिकल कॉलेज छपरा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें