छपरा. गुरुवार को ओपीडी विभाग में चिकित्सक समय पर नहीं पहुंचे. जिस कारण मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. प्रभात खबर द्वारा किये गये पड़ताल में सुबह 10:15 बजे तक महिला, शिशु, यक्षमा जांच केंद्र आदि विभागों में चिकित्सक अपने समयानुसार नहीं मिले. ग्रामीण क्षेत्र से इलाज के लिए पहुंचे मरीज बनियापुर निवासी शैलेश कुमार ने बताया की हमलोग सुबह 8:30 बजे से ही निबंधन काउंटर पर पहुंच गये और नौ बजे निबंधन करा कर विभाग के सामने आकर लाइन में लगे, लेकिन चिकित्सक अपने समय पर नहीं मिले. मरीजों का कहना था कि ठंड में जहां हम लोग इलाज के लिए दूर दराज से पहुंच जा रहे हैं. लेकिन चिकित्सक अपने समय से विभाग में नहीं पहुंच पाते है.
अल्ट्रासाउंड विभाग में इमरजेंसी मरीज के पर्ची कटवाने पर हुआ विवाद
अल्ट्रासाउंड विभाग में मरीजों की जांच को लेकर आये दिन हंगामा होना आम बात है. गुरुवार को 20 मरीजों के निबंधन के बाद जांच के लिए पहुंचे सिविल सर्जन के चालक व ड्यूटी पर तैनात महिला स्वास्थ्यकर्मी के बीच जांच को लेकर थोड़ी झड़प हो गयी. हालांकि ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने बीच बचाव करते हुए उक्त मरीज की जांच की बात कही. जानकारी के अनुसार अल्ट्रासाउंड विभाग में 20 मरीज का जांच किया जाता है. लेकिन पांच इमरजेंसी मरीजों की भी जांच की व्यवस्था अलग से है. इस संदर्भ में पूछे जाने पर अस्पताल प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद ने बताया कि विभागों की नियमित तौर पर मॉनीटरिंग की जाती है. अगर चिकित्सक अपने विभाग में समय अनुसार नहीं उपस्थित रहते हैं. तो इसकी रिपोर्ट सिविल सर्जन को भेजी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है