Chhapra News : ठंड से एक हफ्ते में अस्पतालों में 40 फीसदी तक बढ़े मरीज

Chhapra News : ठंड का असर लगातार बढ़ते ही जा रहा है. सुबह व शाम में गलन से परेशानी बनी हुई है. सदर अस्पताल समेत विभिन्न निजी अस्पतालों के ओपीडी में ठंड से प्रभावित होकर बीमार पड़ने वाले मरीजों की संख्या बढ़ी है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 9:16 PM

छपरा. ठंड का असर लगातार बढ़ते ही जा रहा है. सुबह व शाम में गलन से परेशानी बनी हुई है. सदर अस्पताल समेत विभिन्न निजी अस्पतालों के ओपीडी में ठंड से प्रभावित होकर बीमार पड़ने वाले मरीजों की संख्या बढ़ी है. बीते एक सप्ताह में सदर अस्पताल के ओपीडी में 40 फीसदी तक मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है. सुबह-शाम दोनों ही शिफ्ट में भीड़ दिख रही है. खासकर ओपीडी के चाइल्ड वार्ड व इमरजेंसी में इन दोनों मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. अभिभावक अपने छोटे बच्चों को इलाज के लिए लेकर आ रहे हैं. बच्चों में पेट दर्द, सर दर्द, बुखार, खांसी व कोल डायरिया की शिकायत भी आ रही है. इस समय दिनभर सर्द हवा चल रही हैं. कनकनी होने से परेशानी बढ़ गयी है. बुजुर्गों में भी ब्लड प्रेशर बढ़ने की शिकायत मिल रही है. वहीं शुगर व थायराइड वाले मरीजों की परेशानी भी इन दोनों बढ़ गयी है. मंगलवार को ओपीडी में पहले शिफ्ट में चाइल्ड वार्ड में करीब 50 अभिभावकों ने अपने बच्चों के इलाज के लिए पंजीयन कराया. जबकि दोपहर दो बजे तक ओपीडी के सभी वार्डों में 311 मरीजों का पंजीयन हुआ.

इमरजेंसी विभाग में भी आ रहे अधिक मरीज : मरीजों की बढ़ती दिखे तो देखकर अस्पताल प्रशासन भी इस समय अलर्ट मोड में है. अस्पताल प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद ने बताया कि मेडिसिन विभाग में सभी प्रकार की दवाएं मौजूद हैं. वहीं इमरजेंसी विभाग को भी एलर्ट मोड में रखा गया है. प्रतिदिन इमरजेंसी में भी करीब 20-22 मरीज ठंड से प्रभावित होकर इलाज के लिए आ रहे हैं. जो मरीज गंभीर स्थिति में है. उन्हें इमरजेंसी विभाग के वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है. चिकित्सकों को भी निर्धारित समय पर ड्यूटी पर आने का निर्देश जारी किया गया है. सदर अस्पताल के वरीय चिकित्सक डॉ केएम दुबे ने बताया कि बच्चों व बुजुर्गों पर इस समय विशेष ध्यान देने की जरूरत है. गुनगुना पानी लाभदायक होगा. बुजुर्गों में तापमान के उतार-चढ़ाव के कारण ब्लड प्रेशर बढ़ने के कारण लकवा की शिकायत भी आ रही है. ऐसे में सावधानी अधिक जरूरी है.

ठंड से कारोबार पड़ा ठंडा, व्यवसायी परेशान

ठंड का असर कम हो नहीं रहा है. लगातार तापमान में गिरावट व दिन भर चल रही सर्द हवाओं के कारण दैनिक गतिविधियों पर असर दिख रहा है. सुबह-शाम के समय बाजारों में भी चहल-पहल कम हो जा रही है. पिछले 10 दिनों से सुबह में कोहरा व दिन भर सर्द हवा चलने के कारण ग्रामीण क्षेत्र से स्थानीय मंडियों में आने वाले खरीदारों की संख्या घट गयी है. कारोबार में भी 60 से 70 फीसदी की कमी आयी है. शहर के हथुआ मार्केट में औसतन डेढ़ करोड़ का कारोबार प्रतिदिन होता था. लेकिन इस समय प्रतिदिन 30 से 40 लाख तक का कारोबार ही यहां हो रहा है. शहर के थोक किराना व सब्जी मंडियों में भी खरीदार नहीं पहुंच पा रहे हैं. खरमास के कारण पहले से ही ग्राहकों की कमी है. वहीं ठंड के कारण भी अब खरीदार नहीं पहुंच पा रहे हैं. खासकर सरकारी बाजार व बाजार समिति की सब्जी व फल मंदिरों में भी ठंड का असर देखने को मिल रहा है. वहीं शहर के साहेबगंज, सलेमपुर, मौना आदि बाजारों में स्थित मंडियों में भी ग्राहक नदारत हैं. शाम में पांच से छह बजे के बीच सरकारी बाजार की सब्जी मंडी में थोड़ी बहुत चहल-पहल देखी जा रही है. लेकिन सुबह से लेकर दोपहर तक यहां सन्नाटा पसरा नजर आ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version