Chhapra News : कबड्ड़ी प्रतियोगिता में पटना प्रमंडल ने मगध प्रमंडल को 42-14 से किया पराजित

Chhapra News : सारण समेत बिहार के खेल प्रेमी हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में कबड्डी और क्रिकेट समेत नौ खेलों का आनंद ले सकते हैं. जिलाधिकारी अमन समीर ने सोमवार के दिन आउटडोर गेम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन करके किया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 10:17 PM

छपरा. सारण समेत बिहार के खेल प्रेमी हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में कबड्डी और क्रिकेट समेत नौ खेलों का आनंद ले सकते हैं. जिलाधिकारी अमन समीर ने सोमवार के दिन आउटडोर गेम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन करके किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास है कि हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में साहित्यिक, आध्यात्मिक, सांस्कृतिक के साथ खेल के क्षेत्र में भी लोगों को आकर्षित किया जाए. इस अवसर पर एसडीओ सोनपुर आशीष कुमार, सीडीपीओ सोनपुर नवल किशोर, एनडीसी रवि प्रकाश, जिला खेल पदाधिकारी शमीम अंसारी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे. शुरुआत कबड्डी प्रतियोगिता से हुई जो की 26 नवंबर तक चलेगा. पहले दिन की प्रतियोगिता मगध प्रमंडल और पटना प्रमंडल के बीच हुई. जिसमें पटना प्रमंडल ने मगध प्रमंडल को 42-14 से पराजित किया.

प्रमंडल स्तर के खिलाड़ी पहुंचे

खेल पदाधिकारी शमीम अहमद ने बताया कि इस बार प्रमंडल स्तर के खिलाड़ियों का आमंत्रित किया गया है. बिहार के सभी नौ प्रमंडल के खिलाड़ी पहुंच चुके हैं. वही क्रिकेट प्रतियोगिता में रेलवे की टीम भी भाग लेंगे. इसके अलावा क्रिकेट प्रतियोगिता में भारतीय प्रशासनिक सेवा 11 की टीम भी प्रतियोगिता में भाग लेगी. खेल कार्यालय के कर्मी खुर्शीद आलम ने बताया कि अन्य खेलों के लिए भी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version