11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संवेदनशील इलाकों में नियमित रूप से करें पेट्रोलिंग : एसपी

गुरुवार को एसपी डॉ कुमार आशीष ने समाहरणालय सभागार में एसडीपीओ व थानाध्यक्षों के साथ क्राइम मीटिंग कर अपराध नियंत्रण, बालू खनन, मोटरसाइकिल चेकिंग, ट्रैफिक व्यवस्था, महिला हेल्प डेस्क, डायल 112 समेत अन्य बिंदुओ पर समीक्षा की.

छपरा. गुरुवार को एसपी डॉ कुमार आशीष ने समाहरणालय सभागार में एसडीपीओ व थानाध्यक्षों के साथ क्राइम मीटिंग कर अपराध नियंत्रण, बालू खनन, मोटरसाइकिल चेकिंग, ट्रैफिक व्यवस्था, महिला हेल्प डेस्क, डायल 112 समेत अन्य बिंदुओ पर समीक्षा की. उन्होंने विधि-व्यवस्था, अनुसंधान की गुणवत्ता, कांडो का जल्द निष्पादन, मद्यनिषेध महासमकालीन अभियान, अवैध बालू खनन अभियान तथा लोक संवेदना अभियान के संदर्भ में कई दिशा- निर्देश दिये. उन्होंने अपराध नियंत्रण के मद्देनजर नियमित गश्ती के अलावा थानाध्यक्ष को अपने अपने क्षेत्रों में नियमित पेट्रोलिंग करने का निर्देश दिया. उन्होंने थानान्तर्गत आने वाले बैंकों के सीएसपी संचालकों के साथ बैठक कर उनकी सुरक्षा पर भी निगरानी रखने को कहा. चोरी वाले संवेदनशील इलाकों में निरंतर गश्ती, वाहन चेकिंग के दौरान हाई स्पीड बाइकर्स आदि का विशेष रूप से चेकिंग करने वह एएलटीएफ टीम के साथ मिलकर शराब तस्करी व तश्करी गिरोहों को चिन्हित कर करवाई करने की बात कही. समय समय पर मालखाना में पड़े शराब का विनष्टीकरण, शराब नही पीने को लेकर लोगो मे जागरूकता फैलाने, शहरों में ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने, सभी थानों में लगे लैंडलाईन नंबर को सक्रिय हालत में रखने की बात कही. इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ राजकिशोर सिंह, भगवान बाजार थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह, नगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार, मुफसिल थानाध्यक्ष विशाल आनंद, रिविलगंज थानाध्यक्ष सुभाष पासवान समेत अन्य पदाधिकारी शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें