धोबवल में तेज आंधी के साथ हुई बारिश से पीपल का पेड़ गिरा, चार घायल

प्रखंड क्षेत्र के धूपनगर धोबवल पंचायत अंतर्गत बाड़ी धोबवल गांव में शनिवार को तेज आंधी और बारिश के कारण एक हरा भरा पीपल का पेड़ गिर गया. इस घटना में तीन लोग घायल हो गये हैं.

By Prabhat Khabar Print | June 29, 2024 10:06 PM

नगरा. प्रखंड क्षेत्र के धूपनगर धोबवल पंचायत अंतर्गत बाड़ी धोबवल गांव में शनिवार को तेज आंधी और बारिश के कारण एक हरा भरा पीपल का पेड़ गिर गया. इस घटना में तीन लोग घायल हो गये हैं. उक्त घायल 55 वर्षीय राजेश्वर राय ,कन्हैया साह, कृष्णा साह तथा 12 वर्षीय युवक विवेक कुमार उर्फ बुढ़ा बताया जाता है. वहीं उक्त सभी लोग दुकानदार बताये जाते है, जो अपनी-अपनी गुमटीनुमा दुकान में बैठे थे, तभी यह घटना हुई है. इस घटना में सभी को चोट गंभीर आयी है. पीपल का पेड़ गिरने से सभी लोग घायल हो गये तथा चार गुमटी भी क्षतिग्रस्त हो गयी. जिससे लगभग लाखो रुपये की क्षति हुई है. घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी जलालपुर अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं घटना की सूचना पर खैरा थाना की 112 की पुलिस वाहन की टीम ने भी तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. घटना के बाद स्थानीय लोगो ने सड़क से पेड़ को हटाने का कार्य शुरू किया. इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. घायलों की स्थिति अब स्थिर बतायी जा रही है और उन्हें बेहतर इलाज के लिए छपरा अस्पताल में भेजा गया है. वहीं खैरा थानाध्यक्ष अनिमा राणा ने बताया कि जांच पड़ताल की जा रही है. वहीं स्थानीय लोगों से उन्होंने अपील की है कि वे तेज आंधी और बारिश के दौरान सावधानी बरतें और सुरक्षित स्थानों पर रहें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version