Loading election data...

तापमान में गिरावट के बावजूद उमस भरी गर्मी से लोग हो रहे बेहाल, सदर अस्पताल के ओपीडी में बढ़े मरीज

गर्मी का असर लगातार बढ़ रहा है. बरसात के बाद पिछले एक सप्ताह से धूप व उमस ने दिनचर्या को प्रभावित किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 19, 2024 10:21 PM

छपरा. गर्मी का असर लगातार बढ़ रहा है. बरसात के बाद पिछले एक सप्ताह से धूप व उमस ने दिनचर्या को प्रभावित किया है. वहीं विगत दो दिनों से दिन में कुछ देर के लिए आसमान में बादल भी छा रहे हैं. जिस कारण तापमान में अंतर बढ़ रहा है. कभी कड़ी धूप निकल जा रही है. तो कभी बादल छा रहे हैं. मौसम में उतार-चढ़ाव का असर लोगों के स्वास्थ्य पर दिख रहा है. सदर अस्पताल समेत शहर के सभी निजी अस्पतालों में इन दिनों मरीजों की भीड़ बढ़ी है. मरीजों में छोटे बच्चों की संख्या अधिक है. बच्चों में बुखार, सर्दी, खांसी व पेट दर्द की शिकायत आ रही है. बुजुर्ग भी बीमार पड़ रहे हैं. तापमान में बदलाव होने से ब्लड प्रेशर बढ़ने की शिकायत भी मिल रही है. शुक्रवार को भी सुबह सात बजे ही कड़ी धूप निकल गयी थी. करीब 10 बजे आसमान में हल्के बादल छा गये. लोगों को बारिश की उम्मीद थी. लेकिन देर शाम तक बारिश नहीं हुई. दिन भर में करीब सात- आठ बार बादल छाये. लेकिन कुछ देर बाद ही फिर से धूप खिल जा रही थी. जिस कारण शहर में निकले लोग असहज महसूस कर रहे थे. मौसम में उतार-चढ़ाव का असर आंखों पर भी दिख रहा है. कंजेक्टिवाइटिस की समस्या इन दिनों बढ़ी है. विगत एक सप्ताह से सदर अस्पताल के ओपीडी में पहले व दूसरे शिफ्ट में औसतन सात सौ मरीज इलाज के लिए रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं. जिसमें 50 फीसदी मरीज वायरल से पीड़ित होकर पहुंच रहे हैं. इसके अलावा स्कूल-कॉलेज जाने वाले बच्चों को भी छुट्टी के बाद दिन में कड़ी धूप में घर लौटना पड़ रहा है. जिस कारण भी वह धूप की चपेट में जाकर बीमार पड़ रहे हैं. गर्मी व उमस का असर बढ़ने से महिलाओं को भी घरेलू कामकाज निबटाने में परेशानी हो रही है. दोपहर के समय बाजारों में खरीदारों की संख्या कम हो गयी है. शाम में ही अधिकतर बाजारों में लोग खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं. उधर गर्मी का असर बढ़ते ही शहरी क्षेत्र में बिजली की कटौती भी हो रही है. कई इलाकों में दिन में आधे से एक घंटे तक के लिए बिजली गुल हो जा रही है. जिससे लोग परेशान दिख रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version