saran news. देवी जागरण में देर रात तक भक्तिरस में गोते लगाते दिखे दर्शक

कलाकारों ने अपने गीतों से छठी मईया का गुणगान भी किया. हर किसी ने कलाकारों की प्रस्तुति को सराहा और कलाकारों का उत्साहवर्धन भी किया

By Prabhat Khabar News Desk | November 8, 2024 10:41 PM
an image

दिघवारा

. नगर पंचायत के चकनूर गांव में गुरुवार को छठ पूजा के अवसर पर देवी जागरण का आयोजन किया गया. इसमें देर रात तक दर्शक भक्ति गीतों का आनंद उठाते देखे गए. कोलकाता से पहुंची जागरण टीम के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति से दर्शकों की वाहवाही बटोरी और हर किसी को भक्तिरस से सराबोर कर दिया. कलाकारों द्वारा प्रस्तुत झांकी का भी दर्शकों ने भरपूर आनंद उठाया. लगभग चार घंटे तक चले कार्यक्रम में कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी, जिससे पंडाल में उपस्थित दर्शक झूमते नजर आए. इससे पूर्व जागरण कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन निकेश कुमार, जनसुराज पार्टी के नेता अशोक सिंह, डॉ जेड अहमद व थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काट व दीप प्रज्वलित कर किया. अशोक कुमार सिंह ने आयोजन से जुड़े लोगों का धन्यवाद देते हुए कहा कि धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन से लोगों में एकजुटता बढ़ती है. शिक्षाविद अर्जुन कुमार गुप्त के संयोजन में देर रात तक चले इस कार्यक्रम में जागरण टीम के कलाकारों ने दर्शकों का दिल जीतने की हरसंभव कोशिश की. एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों से पूरा पंडाल भक्तिमय होता नजर आया. कलाकारों ने अपने गीतों से छठी मईया का गुणगान भी किया. हर किसी ने कलाकारों की प्रस्तुति को सराहा और कलाकारों का उत्साहवर्धन भी किया. निकेश कुमार द्वारा कार्यक्रम में शामिल अतिथियों को मोमेंट आदि देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर मालिक सिंह,पूर्व वार्ड पार्षद मुबारक अली,मो.अब्दुल्ला,विनोद सिंह,संजय मिश्रा उर्फ बबलू बाबा व विनोद सिंह समेत दर्जनों प्रबुद्ध लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version