खून से लथपथ छह युवकों को सड़क पर पड़े देख उग्र हुए लोग, जाम की सड़क
छपरा-रेवा 722 पर भेल्दी थाना क्षेत्र के राजा चौक के समीप रविवार की देर रात दो बाइकों के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में तीन युवकों की मौत के बाद चीख-पुकार मच गयी. जिस वक्त यह घटना हुई, उस समय दोनों बाइकों पर तीन-तीन युवक सवार थे, जो हादसे का शिकार होकर सड़क किनारे खून से लथपथ पड़े थे. इस दौरान रात के अंधेरे में कोई बड़ी गाड़ी नहीं गुजरी, अन्यथा यह हादसा और भयावह हो सकता था. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने दो घंटे तक एनएच 722 को जाम रखा.
भेल्दी (सारण). छपरा-रेवा 722 पर भेल्दी थाना क्षेत्र के राजा चौक के समीप रविवार की देर रात दो बाइकों के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में तीन युवकों की मौत के बाद चीख-पुकार मच गयी. जिस वक्त यह घटना हुई, उस समय दोनों बाइकों पर तीन-तीन युवक सवार थे, जो हादसे का शिकार होकर सड़क किनारे खून से लथपथ पड़े थे. इस दौरान रात के अंधेरे में कोई बड़ी गाड़ी नहीं गुजरी, अन्यथा यह हादसा और भयावह हो सकता था. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने दो घंटे तक एनएच 722 को जाम रखा. इससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. बाद में मुआवजे की रकम देने के आश्वासन पर सड़क जाम हटा. रविवार की देर रात हादसे के बाद सड़क पर चारों तरफ खून के ही निशान थे. जबकि हादसे के शिकार युवक दर्द से कराह रहे थे. उनकी चीख-पुकार सुनकर राहगीरों की भीड़ जुट गयी. थोड़ी देर बाद आसपास के गांव के लोग व पुलिस की टीम पहुंची, तो सभी को उठाकर अस्पताल ले जाने की प्रक्रिया शुरू हुई. इस दौरान रज्जूपुर गांव के प्रमोद राय के पुत्र धीरज कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि, दो अन्य युवक गरखा अस्पताल जाने के दौरान रास्ते में ही दम तोड़ दिये. काफी देर तक उन दोनों के शवों की शिनाख्त नहीं हो पा रही थी. देर रात में दोनों की पहचान हुई, जो तरैया थाने के आकुचक निवासी मनोज ठाकुर का पुत्र आकाश कुमार, तरैया थाने के ही पचरौर तिकमपुर गांव निवासी रामचंद्र भगत का पुत्र चंदन कुमार है. जबकि, घायलों में रज्जूपुर गांव के कृष्णा राय का पुत्र बप्पी कुमार उर्फ बाबू साहब का इलाज पटना के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. वहीं, दूसरा घायल रज्जूपुर गांव के ही वीरेंद्र साह का पुत्र रोशन कुमार है, जिसका इलाज छपरा में ही चल रहा है. एक अन्य घायल के बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है. सड़क दुर्घटना के बाद आसपास के गांव के लोगों की भारी भीड़ घटनास्थल पर पहुंच गयी. सड़क हादसे को देखकर किसी ने अफवाह उड़ा दी कि दोनों बाइकों में बालू लदे ट्रक ने धक्का मारा है. इसके बाद भीड़ उग्र होकर एनएच पर ट्रक को घेर कर आवागमन को बाधित कर दिया, जिससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. सड़क जाम होने की सूचना पर पुलिस महकमे में हलचल मच गयी. करीब दो घंटे बाद 11 बजे थानाध्यक्ष अशोक कुमार, पूर्व मुखिया अरविंद राय, बिंदेश्वरी राय, रमेश राय, मुखिया गौतम कुमार साह, लालबाबू सिंह, पिंटू राय के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद अमनौर बीडीओ मंजुल मनोहर मधुप, सीओ अजय कुमार मौके पर पहुंच परिजनों को राहत राशि देने की बात कही, जिसके बाद ग्रामीण सड़क से हटे और आवागमन शुरू हुआ. घटना के बाद पुलिस तीनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुट गयी. देर रात सारण डीएम अमन समीर के आदेश पर सदर अस्पताल में डॉक्टरों की टीम ने पोस्टमार्टम किया, जिसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया.