छपरा. यात्रीगण! कृपया ध्यान दें, रेलवे ट्रैक पार न करें. एक प्लेटफॉर्म से दूसरे पर जाने के लिए फुटओवर ब्रिज और लिफ्ट का इस्तेमाल करें…इस उद्घोषणा के बावजूद यात्री रेलवे ट्रैक पार करते हैं और ट्रेन की चपेट में जान गंवा बैठते हैं. ये तो बस हाल है रेलवे जंक्शन व छपरा कचहरी स्टेशन. इसके अलावे शहर से सटे रेलवे ढाला के पास रेलवे ट्रैक को पार करने वाले लोग रोजाना जान को जोखिम में डाल रहे हैं. प्रभुनाथ नगर, साढ़ा, हेमनगर, खेमाजी टोला, जगदम कॉलेज, रेलवे कॉलोनी, कचहरी स्टेशन रेलवे कॉलोनी आदि रिहायशी मुहल्ले रेलवे स्टेशन के उत्तर दिशा में मौजूद हैं. छपरा रेलवे जंक्शन व छपरा कचहरी स्टेशन शहर के बीच में स्थित होने के कारण इन मुहल्ले के लोगों को रेलवे गुमटी या रेल ओवरब्रिज पाकर शहर में आना होता है. हालांकि जल्दबाजी के चक्कर में अक्सर इन मुहल्लों के लोग रेलवे ट्रैक पार कर ही शहर से अपने मुहल्लों में जाते देखे जाते हैं. सबसे ज्यादा खतरा कचहरी स्टेशन के बगल में रेलवे कॉलोनी के पास है. जहां हर आधे घंटे पर ट्रैक पर ट्रेन गुजरती है. उसके बावजूद लोग बेखौफ होकर ट्रैक पार कर रहे हैं. छपरा कचहरी स्टेशन व छपरा रेलवे जंक्शन के आसपास ट्रैक पार करने के दौरान विगत एक दशक में करीब 20 लोगों ने अपनी जान गंवायी है.
उपरगामी पुल व आरओबी की सीढ़ी का इस्तेमाल कम
स्टेशन के उत्तर दिशा में बसे मुहल्लों में रहने वाले लोगों की सुविधा के लिए छपरा कचहरी स्टेशन पर दो उपरगामी पुल बनाये गये हैं. वहीं जोगिनिया कोठी के पास एक उपरगामी पुल सिर्फ एक ओर से दूसरी ओर आने के लिए ही रेलवे द्वारा उपलब्ध कराया गया है. यह उपरगामी पुल स्टेशन से थोड़ी दूरी पर मौजूद है. वहीं कचहरी स्टेशन से साढ़ा ढाला पार करने के लिए रेल ओवरब्रिज बना है. वहीं इस ओवरब्रिज को पैदल पार करने के लिए एक सीढ़ी भी बनायी गयी है. जिससे एक ओर से दूसरी ओर जाना आसान हो सके. उसके बावजूद भी लोग ट्रैक पार करने के लिए बनाये गये इन व्यवस्थाओं का इस्तेमाल नहीं करते.सुरक्षा कारणों से ओवरब्रिज का इस्तेमाल कम
लोगों का कहना है कि साढ़ा के पास रेलवे ओवरब्रिज से दूसरी ओर जाने के लिए जो सीढ़ी बनायी गयी है. वहां सुबह शाम चोर उचक्कों का जमावड़ा रहता है. जिस कारण लोग वहां से जाने में डरते हैं. दिन में कुछ लोग उपरगामी पुल का उपयोग कर लेते हैं. लेकिन शाम के समय पुल पर चोर उचक्के का डर बना रहता है. साढ़ा ओवरब्रिज के पास जो सीढ़ी बनायी गयी है. वहां कई बार चेन स्नेचिंग व लूटपाट की घटनाएं हुई हैं. इसी डर से मोहल्ले के लोग ट्रैक पार कर एक ओर से दूसरी ओर जाने को मजबूर होते हैं.सुरक्षा के लिए क्या है रेलवे की तैयारी
छपरा रेलवे जंक्शन के आरपीएफ प्रभारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि नियमों का उल्लंघन कर ट्रैक पार करने वालों के खिलाफ समय-समय पर कार्यवाई की जाती है. वहीं गलत ढंग से ट्रैक पार करने पर जुर्माने का भी प्रावधान है. कुछ जगहों पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी भी लगायी गयी है. वहीं छपरा कचहरी स्टेशन जीआरपी थाना प्रभारी विकास कुमार सिंह ने बताया कि कचहरी स्टेशन के आसपास के ट्रैक के पास दिन में भी पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगा दी गयी है. ओवर ब्रिज के पास भी सुरक्षा के इंतजाम किये गये हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है