छपरा के महारागंज में गंगा नदी से निकला मगरमच्छ
डोरीगंज (सारण) : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महाराजगंज गांव के पास गंगा नदी के किनारे बालू की रेत पर बैठे मगरमच्छ की खबर मिलते ही लोग घाट की दौड़ पड़े. जानकारी के अनुसार महाराजगंज गांव के पास गंगा नदी के एक छोटे जलाशय से मगरमच्छ निकल कर बालू पर आया गया़ गांव के कुछ युवकों […]
डोरीगंज (सारण) : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महाराजगंज गांव के पास गंगा नदी के किनारे बालू की रेत पर बैठे मगरमच्छ की खबर मिलते ही लोग घाट की दौड़ पड़े. जानकारी के अनुसार महाराजगंज गांव के पास गंगा नदी के एक छोटे जलाशय से मगरमच्छ निकल कर बालू पर आया गया़ गांव के कुछ युवकों ने रस्सी के सहारे उसे पकड़ लिया़ खलपुरा पंचायत के मुखिया अजय सिंह ने वन विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी. इसके बाद वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को कब्जे में ले लिया़ मगरमच्छ की लंबाई साढ़े सात फुट है़