गर्मी के कारण जेनरल टिकट वाले भी एसी में कर रहे सफर, हो रही परेशानी
पिछले एक सप्ताह से ट्रेनों के एसी कोच में जनरल टिकट के यात्री तथा दैनिक यात्रियों की संख्या बढ़ रही थी. जिसके बाद रेलवे प्रशासन के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है.
छपरा. पिछले एक सप्ताह से ट्रेनों के एसी कोच में जनरल टिकट के यात्री तथा दैनिक यात्रियों की संख्या बढ़ रही थी. जिसके बाद रेलवे प्रशासन के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. एसीएम डीके सिंह के नेतृत्व में टीम बनाकर छापेमारी की जा रही है. लेकिन फिर भी एसी कोच में यात्री यात्रा करने से परहेज नहीं कर रहे हैं. गर्मी को लेकर सीवान, देवरिया, गोरखपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर जाने वाले लोकल पैसेंजर जो एसी में यात्रा कर रहे हैं. उनपर टीटीइ भी कड़ाई कर रहे हैं. टीटीइ के द्वारा प्रत्येक स्टेशनों पर दैनिक यात्रियों व लोकल पैसेंजरों को एसी कोच से उतार दिया जा रहा है. लेकिन फिर अगले स्टेशन पर उन लोगों के द्वारा कोच पर कब्जा जमा लिया जा रहा है. हालांकि कार्रवाई करते हुए कई ऐसे यात्रियों से जुर्माना की राशि भी वसूल की जा रही है. लेकिन उसके बावजूद भी गर्मी से परेशान लोग इस कोच में चढ़ जा रहे हैं. कोच के अटेंडेंट से भी यात्री आग्रह कर कर एसी कोच में चढ़ जा रहे हैं. जिससे एसी कोच में टिकट लेकर सफर करने वाले यात्रियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
वेंडरों द्वारा गेट पर कर लिया जा रहा कब्जाकटिहार से अमृतसर जा रही आम्रपाली एक्सप्रेस के एसी कोच में खानेपीने का सामान बेचने वालों के द्वारा गेट के पास के जगह को अतिक्रमित कर यात्रियों को परेशानी में डाला जा रहा है. जानकारी के अनुसार इस कोच में पेंट्रीकार नहीं होने के कारण वेंडर एक कोच में गेट को बंद कर वहां खाने-पीने के सामानों को रख जाम कर दे रहे हैं. ऐसी अवस्था में एक कोच से दूसरे कोच में भारी भरकम सामानों को लाने और जाने में यात्रियों के पसीने छूट जा रहे है. साथ ही बुजुर्ग यात्रियों को शौचालय में आने-जाने में भी परेशानी उठानी पड़ रही है. क्योंकि शौचालय के गेट के समीप ही पूरी तरह से वेंडरों का सामान व पीने के पानी के बोतलों से जाम की समस्या हो जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है