19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिविलगंज जनता दरबार में नही पहुंचे अंचल अधिकारी, हंगामा

रिविलगंज थाना परिसर में थानाध्यक्ष के समक्ष हर शनिवार को भूमि संबंधी विवादो को निपटारा करने के लिए अंचल अधिकारी के द्वारा लगायी जाने वाले जनता दरबार में अंचल अधिकारी कौशल कुमार शनिवार को नही पहुंचे.

रिविलगंज. रिविलगंज थाना परिसर में थानाध्यक्ष के समक्ष हर शनिवार को भूमि संबंधी विवादो को निपटारा करने के लिए अंचल अधिकारी के द्वारा लगायी जाने वाले जनता दरबार में अंचल अधिकारी कौशल कुमार शनिवार को नही पहुंचे. वही थानाध्यक्ष सुभाष पासवान छपरा क्राइम मीटिंग में चले गये. जिसके कारण अलग-अलग क्षेत्र से आये हुए भूमि संबंधित फरियादियों की सुनवाई के लिए लोग हंगामा करने लगे. जिसकी सूचना अंचल अधिकारी कौशल कुमार को मिली. जिसके बाद अंचल अधिकारी ने अंचल कार्यालय लिपिक लालबाबू राय को थाना पर भेजा गया. लिपिक 12 बजे दोपहर के करीब थाना पर पहुंचे और फरियादियों को समझा-बुझाकर एवं एक रजिस्टर में सिगनेजर कराकर अगले शनिवार को जनता दरबार में आने को कही. इस दौरान फरियादीयो का कहना था कि जनता दरबार के नाम पर केवल खानापूर्ति की जा रही है. यहां भूमि संबंधी मामले का निपटारा नहीं किया जा रहा है. केवल दौराया जाता है. वही कचनार गांव से पहुंची एक फरियादी ज्ञानति देवी ने कहा कि पिछले डेढ़ साल से चक्कर लगा रही हूं. फिर भी मेरा समस्या का सामाधान नही हुआ. उनका कहना था, जो जमीन बेचा गया था,वो जमीन न लेकर मेरा दूसरा जमीन को कब्जा कर लिया गया है. माना करने पर मेरी पुत्री को मारपीट कर घायल कर दिया गया.बाते दे की मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार हर थाने में थानाध्यक्ष के समक्ष अंचल अधिकारी के द्वारा जनता दरबार लगाकर भूमि संबंधी विवादो का निपटारे हर शनिवार को किया जाता है. भूमि विवाद संबंधित मामलों को अलग-अलग अभिलेख पंजी के तहत रजिस्टर्ड मामलों का दोनों पक्षों के बीच सुनवाई करने का प्रावधान है. भूमि विवाद में अधिकांश मामले जमीन की मापी,सीमांकन, लोक भूमि अतिक्रमण,सरकारी भूमि के आवंटन को बेदखल किए जाने से संबंधित होता है. इस मामले में फरियादियों के दिए गए आवेदन पर दूसरे पक्ष को थाना के माध्यम से नोटिस जारी कर प्रस्तावित शनिवार को सुनवाई हेतु बुलाया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें