Chhapra News : आज जारी किया जायेगा पीजी फर्स्ट सेमेस्टर परीक्षा का एडमिट कार्ड

Chhapra News : पीजी फर्स्ट सेमेस्टर सत्र 2022-24 परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी गयी हैं. रविवार दोपहर तक परीक्षा का एडमिट कार्ड रिलीज किये जाने की बात परीक्षा विभाग द्वारा कही गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 19, 2024 7:46 PM
an image

छपरा.पीजी फर्स्ट सेमेस्टर सत्र 2022-24 परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी गयी हैं. रविवार दोपहर तक परीक्षा का एडमिट कार्ड रिलीज किये जाने की बात परीक्षा विभाग द्वारा कही गयी है. सोमवार से संबंधित पीजी विभागों व पीजी कॉलेज में एडमिट कार्ड का वितरण भी शुरू कर दिया जायेगा. परीक्षा नियंत्रक डॉ अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा 23 से 26 अक्तूबर तक दो पालियों में आयोजित की जायेगी. 26 को कोर कोर्स के विषयों की परीक्षा समाप्त होने के उपरांत 28 अक्तूबर को एडिशनल विषय की परीक्षा भी दो पालियों में होगी. पहली पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक निर्धारित है. जबकि दूसरी पाली दोपहर 1:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक आयोजित की जायेगी.

दो ग्रुप में बांटा गया है विषय

परीक्षा के लिए पीजी के सभी विषयों को दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप ए में भौतिक, अर्थशास्त्र, इतिहास, अंग्रेजी, हिंदी, भूगोल, मनोविज्ञान तथा होम साइंस विषय शामिल है. जबकि ग्रुप बी में कॉमर्स, उर्दू, संस्कृत, गणित, केमिस्ट्री, जूलॉजी, पॉलिटिकल साइंस, दर्शनशास्त्र व बॉटनी शामिल है. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि परीक्षा के शेड्यूल का नोटिफिकेशन पूर्व में ही जारी कर दिया गया है. सभी पीजी विभाग के अध्यक्षों तथा पीजी कॉलेज के प्राचार्यों को भी सूचना भेज दी गयी है.

2395 छात्र-छात्राएं देंगे परीक्षा

इस परीक्षा में कुल 2395 परीक्षार्थी शामिल होंगे. जिसमें ग्रुप ए के अंतर्गत 1193 तथा ग्रुप बी के अंतर्गत शामिल विषयों में 1202 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. जयप्रकाश विश्वविद्यालय कैंपस स्थित मल्टीपरपज परीक्षा भवन को परीक्षा का केंद्र बनाया गया है. जिसमें विश्वविद्यालय के सभी 17 पीजी विभागों में नामांकित छात्रों के साथ ही छपरा, सीवान व गोपालगंज के पीजी कॉलेज के छात्र-छात्राएं सम्मिलित होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version