Chhapra News : दो साल पीछे चल रहा पीजी का सत्र, अपडेट करना होगा मुश्किल

Chhapra News : जयप्रकाश विश्वविद्यालय में पीजी का सत्र दो साल पीछे चल रहा है. इस समय पीजी सत्र 2023 व 2024 शुरू ही नहीं हो सका है. इसका प्रमुख कारण यह है कि स्नातक सत्र 2020-23 के फाइनल इयर की परीक्षा पूरी नहीं हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 5, 2024 9:12 PM

छपरा. जयप्रकाश विश्वविद्यालय में पीजी का सत्र दो साल पीछे चल रहा है. इस समय पीजी सत्र 2023 व 2024 शुरू ही नहीं हो सका है. इसका प्रमुख कारण यह है कि स्नातक सत्र 2020-23 के फाइनल इयर की परीक्षा पूरी नहीं हुई है. इस परीक्षा के होने के उपरांत जब परिणाम जारी हो जायेगा. उसके बाद ही पीजी सत्र 2023 में नामांकन से संबंधित नोटिफिकेशन जारी होगा. क्योंकि फाइनल इयर की परीक्षा इसी महीने 16 नवंबर से शुरू हो रही है. दिसंबर तक परिणाम जारी होगा. जिसके बाद जनवरी-फरवरी के बीच पीजी सत्र 2023 में नामांकन का नोटिफिकेशन जारी किया जायेगा. ऐसे में जिस सत्र को 2025 में पूरा हो जाना चाहिये था. उसमें अगले साल नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी. छात्र-छात्राओं को मजबूरी में दो साल पीछे चल रहे सेशन में ही नामांकन कराना पड़ेगा.

सेशन को अपडेट करना मुश्किल

राज भवन व राज्य सरकार द्वारा लगातार जयप्रकाश विश्वविद्यालय के सेशन को अपडेट किये जाने को लेकर कुलपति व संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया जाता रहा है. लेकिन इसे लेकर कोई सार्थक पहल अब तक नहीं हुई है. स्नातक फाइनल इयर सत्र 2023 की परीक्षा के लिए इसी साल फरवरी माह में नोटिफिकेशन जारी हुआ था. लेकिन तकनीकी कारणों से छात्र-छात्राएं फॉर्म नहीं भर सके. उसके बाद छह माह तक परीक्षा संचालित कराने को लेकर कोई सुगबुगाहट नहीं हुई. अब नवंबर में यह परीक्षा ली जा रही है. वहीं पीजी के पूर्व के जो भी सत्र हैं. वह भी नियमित नहीं है. अलग-अलग सेमेस्टर की परीक्षा को लेकर कोई भी एकेडमिक कैलेंडर जारी नहीं किया गया है. विश्वविद्यालय ने मार्च 2025 तक सभी लंबित सत्रों को अपडेट करने की बात कही है. लेकिन अगले दो-तीन माह में यह संभव नहीं हो सकेगा. अगर पीजी सत्र 2022 की बात करें तो उसमें भी अभी तक फर्स्ट सेमेस्टर की ही परीक्षा हुई है. जिसमें भी अब तक सिर्फ सैद्धांतिक विषयों की परीक्षा हुई है. 14 नवंबर से पीजी सत्र 2022 की प्रैक्टिकल परीक्षा होनी है. इस सत्र के तीन सेमेस्टर अभी बाकी है. इस सत्र को भी 2024 में ही पूरा होना था. आने वाले पांच महीने में पीजी सत्र 2022 के तीन सेमेस्टर की परीक्षा ले पाना संभव नहीं है.

नवंबर महीने में स्नातक फाइनल इयर की परीक्षा है निर्धारित

मुझे पदभार ग्रहण किये हुए महज एक माह हुए हैं. इस एक माह में ही स्नातक व पीजी की कुछ लंबित परीक्षाओं के आयोजन की तैयारी शुरू की गयी है. नवंबर महीने में स्नातक फाइनल इयर की परीक्षा निर्धारित है. वहीं पीजी सत्र 2022 के फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा भी अभी जारी है. अगले दो-तीन महीनों में कम अंतराल पर लगातार परीक्षाएं होंगी. सत्र को नियमित करने का प्रयास किया जा रहा है.

डॉ अशोक कुमार मिश्रा, परीक्षा नियंत्रक, जेपीयू

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version