14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो सौ अंकों की होगी पीएचडी कोर्स वर्क की परीक्षा

जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत पीएचडी सेशन 2022 में नामांकित छात्र-छात्राओं के कोर्स वर्क की परीक्षा सितंबर माह में आयोजित की जायेगी. विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 15 सितंबर तक परीक्षा आयोजित करने का लक्ष्य रखा गया है.

छपरा. जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत पीएचडी सेशन 2022 में नामांकित छात्र-छात्राओं के कोर्स वर्क की परीक्षा सितंबर माह में आयोजित की जायेगी. विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 15 सितंबर तक परीक्षा आयोजित करने का लक्ष्य रखा गया है. परीक्षा पैटर्न व सिलेबस में आंशिक बदलाव किया गया है. जिसके अनुसार कोर्स वर्क की परीक्षा 200 अंकों की होगी. जिसमें दो पेपर शामिल होंगे. पहला पेपर 100 अंक का रिसर्च एंड मेथाडोलॉजी पर आधारित होगा. इसी पेपर में छात्रों से कंप्यूटर से संबंधित प्रश्न भी पूछे जायेंगे. जबकि दूसरा पेपर मूल विषय से संबंधित होगा. पिछले सेशन में जो कोर्स वर्क की परीक्षा हुई थी. उसमें सभी संकायों में रिसर्च एंड मेथाडोलॉजी के अलग-अलग पेपर आये थे. परीक्षा से पूर्व सभी छात्रों को विभाग स्तर पर परीक्षा से संबंधित कोर्स मटेरियल उपलब्ध कराये गये हैं. विदित हो कि पीएचडी कोर्स वर्क में विज्ञान, वाणिज्य, सामाजिक विज्ञान व मानविकी के अंतर्गत भौतिकी, रसायन शास्त्र, गणित, जूलॉजी, बॉटनी, हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, इतिहास, अर्थशास्त्र, मनोविज्ञान, दर्शनशास्त्र, राजनीति विज्ञान, भूगोल, वाणिज्य व गृह विज्ञान विभाग में नामांकित छात्रों की परीक्षा होगी.

विभागों में ली जा चुकी है इंटर्नल परीक्षा : परीक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कोर्स वर्क में कुल 200 अंकों के दो पेपर की परीक्षा होती है. इनमें दोनों पेपर के अंतर्गत 30-30 अंकों की इंटर्नल परीक्षा पूर्व में ही विभाग स्तर पर आयोजित करायी जा चुकी है. जिसका अंक पत्र भी परीक्षा विभाग को सबमिट कर दिया गया है. कोर्स वर्क की परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए कुल अंक में से 50 फीसदी अंक प्राप्त करना अनिवार्य होता है. दोनों पेपर मिलकर 100 अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय से शोध कर सकेंगे. कोर्स वर्क उत्तीर्ण करने के बाद छात्रों को गाइड अलॉट किया जायेगा. जिनके मार्गदर्शन में न्यूनतम तीन साल या अधिकतम सात साल की अवधि में रिसर्च पूरा करना होगा.

विभागों में भरा जा रहा है परीक्षा फॉर्म

पीएचडी कोर्स वर्क की परीक्षा के लिए विभाग स्तर पर फॉर्म भरा जा रहा है. परीक्षा विभाग ने 16 अगस्त को ही फॉर्म भरने से संबंध नोटिफिकेशन जारी किया था. जिसके अनुसार 22 अगस्त तक फॉर्म सबमिट करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गयी है. छात्रों को विभाग व डिग्री सेल में परीक्षा फॉर्म मिल रहा है. फॉर्म भरने का शुल्क 500 रुपये निर्धारित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें