Chhapra News : 10 जनवरी तक भरा जायेगा पीएचडी प्रवेश परीक्षा का फॉर्म
Chhapra News : जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने की तिथि विस्तारित कर दी गयी है. विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी राजेश पांडेय ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि पीएचडी कोर्स में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाने वाली है.
छपरा. जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने की तिथि विस्तारित कर दी गयी है. विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी राजेश पांडेय ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि पीएचडी कोर्स में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाने वाली है. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 23 दिसंबर तक निर्धारित थी. हालांकि उक्त तिथि के ठीक बाद विश्वविद्यालय में क्रिसमस अवकाश हो गया. इस बीच आवेदन करने से वंचित अभ्यर्थियों के अनुरोध बड़ी संख्या में प्राप्त हो रहे थे. इसपर कुलपति द्वारा सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए छात्रहित में आवेदन की अंतिम तिथि को 10 जनवरी तक विस्तारित कर दिया गया है. पीआरओ ने बताया कि अभ्यर्थी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के बाद आवेदन पत्र तथा सभी दस्तावेजों की हार्डकॉपी विश्वविद्यालय प्रशासनिक कार्यालय स्थित काउंटर संख्या तीन पर जमा कराना होगा. जिन छात्र-छात्राओं को ऑफलाइन मोड में फॉर्म भरना है. वह विश्वविद्यालय की वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड कर संबंधित कागजातों के साथ सबमिट करेंगे. ऑनलाइन फॉर्म भरने वाले छात्र-छात्राएं भी ऑनलाइन भरे हुए फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर सभी एकेडमी कागजातों की कॉपी विश्वविद्यालय में प्रेषित करेंगे.
पीजी के 17 विभागों में नामांकन के लिए होगा आवेदन
परीक्षा विभाग ने प्रवेश परीक्षा के लिए फॉर्म भरने का शुल्क भी निर्धारित किया है. सामान्य वर्ग के छात्र-छात्राएं प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए 2500 रुपये का शुल्क देंगे. वहीं एससी-एसटी, दिव्यांग व महिला अभ्यर्थियों के लिए 1500 का शुल्क निर्धारित किया गया है. विदित हो कि जेपीयू में मानविकी संकाय, सामाजिक विज्ञान संकाय, वाणिज्य संकाय व विज्ञान संकाय का संचालन होता है. इन चारों संकायों में अलग-अलग विषयों के कुल 17 विभाग हैं. चार संकायों के तहत 861 सीटों पर शोध पाठ्यक्रम में नामांकन के लिए छात्र-छात्राएं अप्लाइ करेंगे.आवेदन के लिए 55 फीसदी अंक अनिवार्य
पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए यूजीसी सेवन पॉइंट स्केल अथवा ग्रेडिंग सिस्टम के तहत एक पॉइंट स्केल में समकक्ष ग्रेड में कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ मास्टर डिग्री या इसके समकक्ष ग्रेड बी होना आवश्यक है. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, इबीसी, बीसी, इडब्ल्यूएस व दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए पांच प्रतिशत अंकों की छूट रहेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है