Chhapra News : गहरे गड्ढे में गिरा मजदूरों से लदा पिकअप, कई लोग घायल

Chhapra News : देर रात दिघवारा थाना क्षेत्र के उनहचक के पास एक हादसा हुआ. जब बिहारशरीफ से उत्तर प्रदेश के देवरिया जा रहा एक मालवाहक पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 22, 2024 9:53 PM

नयागांव. देर रात दिघवारा थाना क्षेत्र के उनहचक के पास एक हादसा हुआ. जब बिहारशरीफ से उत्तर प्रदेश के देवरिया जा रहा एक मालवाहक पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस वाहन पर लगभग 25 पुरुष व महिला मजदूरों को ले जाया जा रहा था. हादसा उस वक्त हुआ जब सामने से आ रहे एक ट्रक ने अचानक चकमा दिया. जिससे वाहन चालक नियंत्रण खो बैठा और वाहन 15 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरा. इस दुर्घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गयी और आसपास के लोगों ने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचित किया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी. पिकअप पर सवार कई मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये. जिन्हें आनन-फानन में दिघवारा के सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. इस संबंध में दिघवारा थाना अध्यक्ष रविशंकर कुमार ने बताया कि सभी घायलों को समय रहते इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा दिया गया है. हालांकि,.अब तक इस घटना को लेकर किसी प्रकार का आवेदन पुलिस को प्राप्त नहीं हुआ है.

पुलिस ने नौ कारतूसों और पिस्टल के साथ फरार अपराधी को पकड़ा

दरियापुर.

स्थानीय पुलिस ने नौ कारतूस व एक पिस्टल के साथ पुलिस ने आर्म्स एक्ट के फरार अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार पंकज कुमार दरियापुर बाजार का रहने वाला है. इसकी गिरफ्तारी पुलिस ने छपरा से की है. ज्ञात हो कि दशहरा के नवमी के दिन पुलिस ने सुंदरपुर से बिसाही के चंचल कुमार को पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया था. जिसमें पंकज फरार हो गया था. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए उसी समय से लगी थी. तभी पुलिस को सूचना मिली कि वह छपरा कोर्ट में बेल कराने के प्रयास में लगा हुआ है. इसके बाद पुलिस की टीम छपरा पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि लालू टोला में वह आर्म्स छुपा कर रखा है. पुलिस उसे लेकर लालू टोला गांव पहुंची और उसकी निशानदेही वाले स्थान से पिस्टल व कारतूस बरामद की. इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद ने बताया कि चंचल को पहले ही जेल भेजा जा चुका है. इस पर भी आर्म्स एक्ट तहत मामला दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version