छपरा. दुर्गापूजा के मद़्देनजर महापौर लक्ष्मीनारायण गुप्ता एवं नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडेय के द्वारा सफाई एजेंसी आकांक्षा एवं सुभांगी के अधिकारियों के साथ बैठक की गयी, जिसमें सभी वार्डों में दुर्गापूजा पंडाल में साफ-सफाई दोनों समय कराने का आदेश दिया गया. जानकारी हो कि प्रभात खबर ने सोमवार के अंक में शहर की सफाई व्यवस्था लचर होने से संबंधित खबर प्रकाशित की थी. इसके बाद नगर सरकार हरकत में आ गयी. एक आपात बैठक बुलाकर दशहरा को लेकर अभी से ही तैयारी करने का आदेश दिया गया. सफाई के लिए यह हुई तैयारी : एजेंसी के अधिकारियों के द्वारा बताया गया कि वार्ड एक से 22 एवं वार्ड 23 से 45 वार्ड तक दुर्गापूजा में विशेष सफाई टीम की तैनात रहेगी. यह टीम सुबह और शाम सफाई अभियान चलायेगी. सुबह मे 06 बजे से सफाई प्रत्येक पंडाल में सफाई करायी जायेगी एवं शाम में भीड़ को देखते हुए रात में सफाई करायी जायेगी.
दशहरा के दौरान दुकानदार खुद लगाएं डस्टबिन :
महापौर के द्वारा सुझाव दिया गया कि शहर में दुर्गा पंडाल के पास जो भी दुकान लगायेंगे वो स्वयं का डस्टबिन रखेंगे, ताकि शहर साफ रहे. सभी वेंडर्स जो दुकान लगाना चाहते हैं उनका भी रजिस्ट्रेशन किया जायेगा, जिसके लिए नगर प्रबंधक अरविंद कुमार को जिम्मेदारी दी गयी है. दुकानदार चाहें तो नगर निगम कार्यालय में आकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं, यह निःशुल्क है. इस तरह की प्रक्रिया अपनाने का कारण यह है कि सभी लोगों की सुरक्षा होगी. कुछ भी गलत होने पर उसका डिटेल्स मिल सकेगा.प्रोसेशन रूट पर विशेष ध्यान :
महापौर ने कहा कि सभी प्रोसेशन रूट पर विशेष साफ-सफाई हो इसके लिए एजेंसी को विशेष रूप से कहा गया है. मच्छरों के प्रकोप एवं डेंगू के प्रकोप को देखते हुए सभी वार्डों में फॉगिंग एवं एंटी लार्वा का छिड़काव किया जायेगा, जिसके लिए सभी सफाई निरीक्षक को सूची वाइज मशीन उपलब्ध करा दी गयी है. महापौर के द्वारा गठित टीम के द्वारा अनुश्रवण किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है