ऊंचा हो रहा प्लेटफॉर्म, बढ़ेगी चौड़ाई दिव्यांगों के लिए बन रहा फुट ओवरब्रिज
सोनपुर-छपरा रेलखंड के बीच स्थित दिघवारा स्टेशन पर जल्द ही यात्री सुविधाओं में वृद्धि होने के आसार हैं. इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं और कार्य प्रगति पर है.
सोनपुर-छपरा रेलखंड के बीच स्थित दिघवारा स्टेशन पर जल्द ही यात्री सुविधाओं में वृद्धि होने के आसार हैं. इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं और कार्य प्रगति पर है. निर्माणाधीन कार्यों के पूरे हो जाने पर यात्रियों को इस स्टेशन पर अच्छी सुविधा मिलेगी और परेशानियों का अंत होगा. लगभग डेढ़ दर्जन ट्रेनों के ठहराव वाले इस स्टेशन के दोनों प्लेटफाॅर्म पर दिव्यांगों के लिए फुट ओवरब्रिज बनाया जा रहा है. ऐसा होने पर दिव्यांगों को एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफाॅर्म तक पहुंचने में सहूलियत होगी. इस फुट ओवरब्रिज के बन जाने से आम यात्रियों को भी काफी सुविधाएं होंगी. ब्रिज में लगे पुराने मार्बल को हटाकर नया मार्बल लगाया जा रहा है. इसके अलावा प्लेटफार्म नंबर एक पर प्लेटफाॅर्म को ऊंचा करने व इस प्लेटफाॅर्म की चौड़ाई बढ़ाने का काम चल रहा है. दोनों प्लेटफॉर्म पर ट्रेन इंडिकेटर बोर्ड और इलेक्ट्रॉनिक घड़ी लगायी गयी है. स
्टेशन अधीक्षक के कार्यालय के आसपास और पार्किंग एरिया में सीसीटीवी लगाये जायेंगे और इलेक्ट्रॉनिक अनाउंस सिस्टम भी लगेगा. स्टेशन के दक्षिणी छोर पर जो पार्किंग एरिया बनाया जा रहा है, उसे काफी ऊंचा किया जायेगा. इसके अलावा स्टेशन पर कई तरह की सुविधाएं और भी बढ़ेगी. ऐसे कार्यों के पूरा होने से स्टेशन एक नये लुक में दिखेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है