पीएम मोदी ने की राजीव प्रताप रूडी की तारीफ, कहा- इनके पास एक ऐसी चीज है जो मेरे पास नहीं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सारण में छपरा हवाई अड्डा मैदान पर जनसभा को संबोधित किया. जहां उन्होंने भाजपा उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी की जमकर तारीफ की.

By Anand Shekhar | May 18, 2024 5:41 PM

दो दिवसीय दौरे पर बिहार आए पीएम मोदी ने पटना साहिब में मत्था टेकने और लंगर छकने के बाद लगातार तीन चुनावी सभाएं कीं. पहले हाजीपुर और फिर मुजफ्फरपुर में एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में सभा को संबोधित करने के बाद पीएम सारण पहुंचे. जहां हवाई अड्डा मैदान में उन्होंने जनसभा को संबोधित किया और बीजेपी प्रत्याशी पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी के पक्ष में वोट करने की अपील की.

रूडी हमेशा मुस्कुराते रहते हैं: पीएम मोदी

जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम ने राजीव प्रताप रूडी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि रूडी के पास एक चीज है जो मेरे पास नहीं है. वह हमेशा मुस्कुराते रहते हैं, ऐसा सांसद ही आपको और मुझे भी ताकत देगा. सभा को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि यह चुनाव विकसित भारत के संकल्प का चुनाव है. आज विश्व में भारत की साख और धाक है. यह चुनाव देश की साख, प्रतिष्ठा और रुतबा बढ़ाने के लिए है. आज हर भारतीय को इस पर गर्व है.

2047 के लिए 24/7 मोदी की गारंटी : पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि आपने मुझे जिम्मेदारी दी है और मैं उस जिम्मेदारी को ईमानदारी से निभा रहा हूं और उसी ईमानदारी से मैं आपको अपना रिपोर्ट कार्ड भी दे रहा हूं. उन्होंने कहा कि मोदी आपका सेवक है, आपके सपने मेरे संकल्प हैं. मोदी आपका 24/7 सेवक है. 2047 के लिए यह 24/7 है, यह मोदी की गारंटी है.

80 करोड़ देशवासियों को मुफ्त राशन मिल रहा

देश यह भी देख रहा है कि कांग्रेस ने जितना विकास 60 साल में नहीं किया, उससे ज्यादा विकास मोदी ने अपने 10 साल में किया है. ये मोदी ही हैं जिन्होंने गारंटी दी है कि कोई गरीब भूखा नहीं सोएगा, गरीब के घर का चूल्हा जलता रहेगा. आज 80 करोड़ देशवासियों को मुफ्त राशन मिल रहा है.

कांग्रेस को गरीबों की चिंता नहीं

सभा को संबोधित करते हुए पीएम ने विपक्ष पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि ये लोग जनता को बेवकूफ समझते हैं. लेकिन जनता सब जानती है. कांग्रेस की सरकारों ने इतने दशकों तक गरीबों को पेट नहीं भरने दिया. गरीब और गरीब होते जा रहे थे, देश की अर्थव्यवस्था बिगड़ती जा रही थी और सरकार में बैठे लोग बिना शर्म के कहते थे कि उनके पास जादू की छड़ी है क्या. वो घोटाले कर अपना खजाना तो भर रहे थे, लेकिन गरीबों का पेट भरने की उन्हें कोई चिंता नहीं थी.

अपने काम पर राजद मांगे वोट : पीएम

राजद के बारे में पीएम ने कहा कि मैं उनसे कहता हूं कि वे अपने काम के लिए लोगों से वोट मांगें. जैसे राजद ने कितने अपहरण और हत्याएं करवाईं? उन्होंने यहां के उद्योग को कैसे बर्बाद कर दिया और कितने घोटाले किये. उन्हें अपने इन कामों का रिपोर्ट कार्ड तैयार करना चाहिए और जनता से वोट मांगना चाहिए. मैं उनसे कहना चाहता हूं कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में किए गए काम को अपना बताकर वोट न मांगें.

पांच स में 5 पीएम बनाने चाहती है इंडी गठबंधन : पीएम

पीएम मोदी ने कहा कि इंडी गठबंधन के लोग इन दिनों मुंगेरीलाल सपने देख रहे हैं कि केंद्र में उनकी सरकार बनेगी. इन लोगों ने सोचा है कि पांच साल में पांच प्रधानमंत्री होंगे. पांच साल में पांच प्रधानमंत्रियों से देश का भला होगा क्या?

Also Read: पीएम मोदी ने चिराग पासवान से लगाव की वजह का किया खुलासा, जानिए संसद में क्या नोटिस करते थे प्रधानमंत्री..

Exit mobile version