11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वतंत्रता दिवस और त्योहार को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट

जिला में सामान्य विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर आज जिलाधिकारी अमन समीर व पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने बैठक किया.

छपरा. जिला में सामान्य विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर आज जिलाधिकारी अमन समीर व पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने बैठक किया. सबसे पहले स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विधि व्यवस्था सामान्य बानाये रखने को लेकर सभी पदाधिकारियों को सजग एवं सतर्क रहने को कहा गया.

अंतिम सोमवारी पर बढ़ायी गयी चौकसी

श्रावणी मेला की शेष अवधि एवं श्रावण मास की अंतिम सोमवारी के अवसर पर विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया. इसके लिये सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सभी थाना प्रभारी को स्पष्ट रुप से निदेश दिया गया.

चेहल्लुम को ले हिदायत

25 अगस्त को होने वाले चेहल्लुम को लेकर स्थानीय स्तर पर शांति समिति की बैठक आहुत कर तमाम चीजों पर नजर रखने को कहा गया.असामाजिक तत्वों के विरूद्ध बी एन एस एस की धारा 126 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई तथा उपयुक्त मामलों में में सीसीए के तहत कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया.

संवेदनशील भूमि विवाद पर कड़ाई से निपटे अधिकारी

भूमि विवाद से संबंधित वैसे मामले को विधि व्यवस्था की दृष्टिकोण से संवेदनशील हों, अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को स्वयं सुनवाई करने का निदेश दिया गया. इस सुनवाई में भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता को भी अनिवार्य रूप से मौजूद रहने को कहा गया. बैठक में अपर समाहर्त्ता, विभिन्न जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी तथा थाना प्रभारी जुड़े थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें