छपरा. जिला में सामान्य विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर आज जिलाधिकारी अमन समीर व पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने बैठक किया. सबसे पहले स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विधि व्यवस्था सामान्य बानाये रखने को लेकर सभी पदाधिकारियों को सजग एवं सतर्क रहने को कहा गया.
अंतिम सोमवारी पर बढ़ायी गयी चौकसी
चेहल्लुम को ले हिदायत
25 अगस्त को होने वाले चेहल्लुम को लेकर स्थानीय स्तर पर शांति समिति की बैठक आहुत कर तमाम चीजों पर नजर रखने को कहा गया.असामाजिक तत्वों के विरूद्ध बी एन एस एस की धारा 126 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई तथा उपयुक्त मामलों में में सीसीए के तहत कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया. संवेदनशील भूमि विवाद पर कड़ाई से निपटे अधिकारीभूमि विवाद से संबंधित वैसे मामले को विधि व्यवस्था की दृष्टिकोण से संवेदनशील हों, अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को स्वयं सुनवाई करने का निदेश दिया गया. इस सुनवाई में भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता को भी अनिवार्य रूप से मौजूद रहने को कहा गया. बैठक में अपर समाहर्त्ता, विभिन्न जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी तथा थाना प्रभारी जुड़े थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है