24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chapra News : लुटेरों के गिरोह के आठ अपराधियों को पुलिस ने पकड़ा

Chapra News : नगर थाना क्षेत्र के दहियावां महमूद चौक के समीप नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर आठ अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.

छपरा. नगर थाना क्षेत्र के दहियावां महमूद चौक के समीप नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर आठ अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नगर थाना क्षेत्र के बड़ा तेलपा नयी बस्ती का स्वर्गीय बृजमोहन सिंह का पुत्र रोहन कुमार सिंह, सुधीर सिंह का पुत्र अंकित कुमार, केदार सिंह का पुत्र पंकज कुमार सिंह, मिथिलेश सिंह का पुत्र रोशन कुमार, राकेश कुमार सिंह का पुत्र ऋतिक कुमार सिंह, राजेंद्र राय का पुत्र कुणाल यादव, लक्ष्मण सिंह का पुत्र विकास कुमार सिंह व दहियावां ब्राह्मण टोली मुहल्ले का प्रभु राय का पुत्र रवि कुमार बताया जाता है.

इस संदर्भ में एसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया की नगर थाना को गुप्त सूचना मिली थी कि नगर थानान्तर्गत चोरों और लूटेरों का गिरोह टोली बनाकर धातक हथियार के साथ घूम रहे हैं और शहर में बड़ी घटना को अंजाम देने वाले है. जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए नगर थाना द्वारा चेकिंग के क्रम में महमूद चौक के समीप से दो बाइक पर सवार कुल आठ अपराधियों को पकड़ा गया है. उन्होंने बताया की यह सभी अपराधी पुलिस की गाड़ी देखकर भागने लगे तभी पीछा कर सभी को पकड़ लिया गया. पकड़ाये सभी अपराधियों के पास से पुलिस ने तलाशी के क्रम में छह चाकू, तीन लोहे का रॉड, एक हेक्सा ब्लेड, एक हथोड़ी, एक लोहे का खंती व एक इलेक्ट्रीक कटर मशीन (ग्राइंडर मशीन) बरामद किया है. पकड़ाये अपराधियों से उक्त सामानों के बारे में पूछताछ की गयी गया तो उक्त सभी के द्वारा बताया गया कि हमलोग चोरी एवं लूट करने का अपना एक गिरोह बनाये हुए हैं. जो शहरी क्षेत्रों व ग्रामीण क्षेत्रों में घूम-घूमकर चोरी करते हैं और चोरी के क्रम में कोई विरोध करता है तो उनके उपर चाकू से हमला कर देते हैं.

चोर गिरोह का सरगना है रवि, गुर्गो को देता है आइडिया

पूछताछ के क्रम में सभी अपराधियों ने पुलिस को बताया कि रवि कुमार टीम का सरगना है और उसी के निशानदेही पर चोरी करने का स्थान व दिन निर्धारित होता है. इसी गिरोह ने नगर थानान्तर्गत पीएनबी बैंक, डाकबंगला रोड में भी रात्रि में ताला काटकर बैंक के अन्दर घुसकर चोरी करने का प्रयास किया गया था. थाना चौक स्थित भारत गन हाउस एवं नगरपालिका चौक स्थित आकाश गन हाउस का ताला भी इनके ही द्वारा इलेक्ट्रीक कटर मशीन से काटकर चोरी की घटना समेत स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का ताला काटकर बैंक के अन्दर घुसने की घटना को अंजाम दिया गया था. हालांकि बैंक का अलार्म बजने के बाद सभी वहां से भाग गये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें