Loading election data...

भूमि विवाद में हुई युवक की हत्या के मामले में चार लोगों को पुलिस ने पकड़ा

बनियापुर थाना क्षेत्र के रजौली गांव में गत शनिवार को भूमि विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. जिस मामले में पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 28, 2024 10:09 PM

बनियापुर . बनियापुर थाना क्षेत्र के रजौली गांव में गत शनिवार को भूमि विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. जिस मामले में पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जबकि घटना का मुख्य अभियुक्त अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर बताया जाता है. हालांकि मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. पुलिस जल्द ही मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी करने की दावा कर रही है. मालूम हो कि रजौली निवासी वार्ड सदस्या बेबी देवी एवं अरबिंद सिंह का 23 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार अपने पिता और भाई के साथ सुबह में खेत पटवन कर रहा था, तभी उसको गोली मारी गयी थी. सीने में गोली लगने की वजह से सोनू की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी थी. मृतक के पिता के बयान पर दर्ज हुई प्राथमिकी : मृतक के पिता अरबिंद सिंह के बयान पर बनियापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें गांव के ही पांच लोगों को आरोपित किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में उत्कर्ष कुमार, सूर्यांश कुमार, संतोष कुमार एवं रीता देवी शामिल है. जबकि हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त रोहित कुमार उर्फ धुमन अभी भी फरार चल रहा है. धूमन के द्वारा ही पहले सोनू कुमार से हाल-चाल पूछा गया. जिसके बाद कट्टा निकालकर एकाएक गोली चला दी गयी. जांच के दौरान पुलिस द्वारा घटना स्थल से फायर बुलेट भी बरामद किया गया था. घटना को लेकर परिवार सहित आसपास में पसरा सन्नाटा : इधर घटना को लेकर मृत युवक के परिजनों सहित आस-पड़ोस में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. माता बेबी देवी, पिता अरबिंद सिंह, भाई चंदन कुमार सहित परिवार के सभी सदस्य सदमे में है. जिनको आसपास के लोग ढांढस बंधाने में जुटे है. स्थानीय लोगों ने बताया कि मृत युवक की अभी शादी नही हुई थी. मृतक काफी हंसमुख और मिलनसार प्रवृत्ति का युवक था. जो सामाजिक कार्यो में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता था. परिजनों का आरोप है कि आरोपी युवक रोहित उर्फ धुमन आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों से साठ-गांठ रखता है. साथ ही कई प्रकार के गैर-कानूनी कार्य से जुड़ा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version