Chhapra News : छपरा में सामूहिक दुष्कर्म के मामले में दो आरोपितों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Chhapra News : बीते गुरुवार को भगवान बाजार थाना क्षेत्र के पीएन सिंह कॉलेज के समीप हुए छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में भगवान बाजार पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है.
छपरा. बीते गुरुवार को भगवान बाजार थाना क्षेत्र के पीएन सिंह कॉलेज के समीप हुए छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में भगवान बाजार पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. इसी क्रम में घटना में शामिल दो अन्य अभियुक्तों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार भगवान बाजार थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर मुहल्ला का सुरेंद्र राय का पुत्र गुलशन कुमार और जितेंद्र कुमार का पुत्र नीतीश कुमार बताया जाता है. इस संदर्भ में एसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि दुष्कर्म की घटना के बाद से पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय के नेतृत्व में एसआइटी टीम का गठन किया गया है. जो अभियुक्तों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. घटना में शामिल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं एक फरार अभियुक्त के गिरफ्तार के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. उन्होंने बताया कि बीते दिन एसएफएल की टीम ने भी घटनास्थल का मुआयना किया है. दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपित अपराधी भी है. इन पर भगवान बाजार समेत रेल थाना मे कई चोरी व आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज है. टीम में प्रशिक्षु एसपी संकेत कुमार, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय बसंती टुडू, भगवान बाजार थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह, पूजा गुप्ता, सुजीत कुमार, साकेत बिहारी, सुमन कुमार शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है