गड़खा
. थाना के मैकी गांव स्थित सारिका पेट्रोल पंप से मंगलवार को बाइक पर सवार दो हथियार बंद लुटेरे लूट की घटना को अंजाम देकर भागने लगे. जिन्हें पुलिस ने तत्परता के साथ पीछा करते हुए पहाड़पुर चंवर के पास से दो पिस्टल व चार कारतूस, एक बाइक सहित लूट के समान के साथ गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये दोनों लुटेरे पानापुर व छपरा के नेवाजी टोला के रहने वाले हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को सारिका पेट्रोल पंप के स्टाफ करीब 10 बजे के आसपास खाना खा रहे थे. तभी एक पैशन प्रो बाइक पर सवार दो व्यक्ति आये और पेट्रोल लेने की बातें कही. जिस पर एक नोजलमैन ने कहा की सभी लोग खाना खा रहे है. थोड़ी देर मे पेट्रोल दे रहे हैं. तभी दोनों व्यक्ति बाइक से उतर हथियार दिखाते हुए सेल्स बिल्डिंग की ओर गये और दरवाजा तोड़ते हुए अंदर प्रवेश कर लॉकर की चाबी मांगने लगे. चाबी नहीं मिलने पर लॉकर तोड़ दिया और नोजलमैन को हथियार दिखा भयभीत करते हुए उससे कैश छिनते हुए कुछ सामान ले छपरा की ओर भागने लगे. तभी पंप के एक स्टाफ ने पंप से कुछ दूर जाकर पंप मैनेजर को फोन किया. मैनेजर ने तुरंत इस घटना की सूचना गड़खा पुलिस को दी. जिस पर गड़खा पुलिस तत्परता दिखाते हुए लुटेरों को पकड़ने के लिए पीछा करने लगी. पेट्रोल पंप स्टाफ के पहचान पर पुलिस को पहाड़पुर चंवर के समीप दोनों लुटेरे दिख गये. पुलिस ने लुटेरों को खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया और दोनो को थाने ले आयी. बताया जाता है कि गिरफ्तारी के दौरान एक लुटेरा को हल्की चोटे भी आयी है. सहायक थानाध्यक्ष शशिरंजन कुमार ने बताया कि इस घटना की जैसे ही सूचना मिली पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घटना मे संलिप्त दो अपराधियों को पकड़ लिया. उनके पास से दो पिस्टल, चार कारतूस, एक बाइक, सात सौ रुपये और सात मोबिल का डब्बा बरामद किया गया गया है. दोनों पकड़े गये अपराधियों में एक पानापुर थाना क्षेत्र बसंतपुर सतजोरा गांव का गोलू सिंह है. जबकि दूसरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नेवाजी टोला गांव का अभिषेक सिंह है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है