मांझी में हथियार के साथ वाइक सवार दो अपराधी गिरफ्तार, एक भागने में सफल
मांझी थाना क्षेत्र के नरपलिया मोड़ के पास से बाइक सवार दो अपराधी को मांझी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जबकि एक अपराधी अंधेरे में भागने में सफल रहा.
मांझी. मांझी थाना क्षेत्र के नरपलिया मोड़ के पास से बाइक सवार दो अपराधी को मांझी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जबकि एक अपराधी अंधेरे में भागने में सफल रहा. भागे हुए अपराधी की पहचान पुलिस कर ली है. उसके गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. उनके पास से तीन देसी कट्टा, तीन गोली, दो मोबाइल व बाइक बरामद हुआ. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान मांझी थाना क्षेत्र के चेफुल गांव निवासी अनिल गुप्ता का पुत्र अभि कुमार गुप्ता उर्फ मोहित कुमार गुप्ता तथा गैरतपुर गांव निवासी स्वर्गीय मनन राम का पुत्र आयुष राज बताया जाता है. थानाध्यक्ष अमित कुमार राम ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि नरपलिया मोड़ से ताजपुर की तरफ एक पल्सर मोटरसाइकिल से तीन अपराधी हथियार लेकर जा रहे है. सूचना के आधार पर पुलिस पदाधिकारियों ने पल्सर मोटरसाइकिल को नरपलिया मोड़ पर रोकने के लिए प्रयास किया. पुलिस को देख तीनों मोटरसाइकिल से उतर कर भागने लगे. भागने के क्रम में दो को पकड़ा गया. जबकि एक अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा. पकड़े गए अपराधियों की जांच की गयी तो दोनों के पास तीन देशी कट्टा तीन जिंदा कारतूस, दो स्मार्ट फोन तथा एक पल्सर वाइक को जब्त किया गया. हथियार मिलने के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस भागे हुए अपराधी की गिरफ्तारी के छापेमारी कर रही है. छापेमारी दल में थानाध्यक्ष के अलावा पुअनि अखिलेश कुमार तथा जिला शस्त्र बल के जवान शामिल थे.सभी गिरफ्तार अपराधियों की पुलिस आपराधिक इतिहास खंगाल रही है. जब्त मोबाइल से हथियार खरीदने बेचेने वाले अपराधियों की होगी पहचान गिरफ्तार अपराधी के पास से जब्त मोबाइल के सीडीआर पुलिस खंगाल रही है. पुलिस को मोबाइल के सीडीआर से हथियार खरीदने, बेचने तथा अपराध में शामिल अपराधियों की पहचान हो सकती हैं. जब्त मोबाइल के व्हाट्सएप चैट में हथियार खरीदने बेचने के दाम के अलावा अबैध हथियार बनाने वाले गिरोह की पहचान होने की संभावना है. हालांकि पुलिस इस संबध में कुछ भी बताने से इंकार कर रही हैं. पुलिस गिरफ्तार तथा भागे हुए अपराधियों की आपराधिक इतिहास खंगाल रही है.सभी का पूर्ब से आपराधिक इतिहास भी रहा है. फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए सीमावर्ती में शुरू हुई छापेमारी पुलिस ने फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी की लिए लगातार सीमावर्ती क्षेत्रों सहित कई जगहों पर छापेमारी शुरू कर दी है. गिरफ्तार अपराधी के द्वारा बताये गए स्थानों के अलावा आसपास के थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर रही है. जब्त मोटरसाइकिल की पुलिस जांच कर रही है. पुलिस को अंदेशा है कि मोटरसाइकिल लूट तथा चोरी की है. इसकी जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है