15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिवक्ता पिता-पुत्र की हत्या के अभियुक्त के घर पहुंचे रिश्तेदारों से मारपीट, पुलिस ने बचाया

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मेथवलिया में अधिवक्ता पिता-पुत्र की हत्या के मामले के अभियुक्त विजय राय के घर पर पहुंचे रिश्तेदारों को बंधक बनाकर मारपीट करते हुए मॉबलिंचिंग का प्रयास किया गया.

छपरा. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मेथवलिया में अधिवक्ता पिता-पुत्र की हत्या के मामले के अभियुक्त विजय राय के घर पर पहुंचे रिश्तेदारों को बंधक बनाकर मारपीट करते हुए मॉबलिंचिंग का प्रयास किया गया. जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार अधिवक्ता राम अयोध्या प्रसाद यादव व उनके पुत्र सुनील कुमार यादव की हत्या मामले में नामजद अभियुक्त विजय राय की पत्नी को सूचना मिली कि उसके घर में चोरी हो गयी है. विजय राय का घर हत्याकांड के बाद से ही बंद था. जिसके बाद उनकी पत्नी अपने भाई नगर थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन निवासी अशोक राय व छोटा तेलपा निवासी इरफान खान के साथ अपने घर पहुंची थी. उनके घर पहुंचते ही उनके पट्टीदार और ग्रामीण आक्रोशित हो गये और उन्हें बंधक बना लिया. जिसके बाद अशोक राय और इरफान दोनों को रस्सी से बांधकर बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी गयी. दोनों मॉब लिंचिंग का शिकार हो जाते, लेकिन इस घटना की सूचना एसपी को लग गयी. जिसके बाद उनके निर्देश पर डीएसपी और मुफस्सिल थाना पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों को भीड़ से छुड़ाकर उपचार के लिए छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार किया गया. उपचार के दौरान जख्मी इरफान ने बताया कि उसे मेथवलिया के घटना की कोई जानकारी नहीं थी. वह अपने मुहल्ले के रहने वाले अशोक राय व उनकी बहन को बाइक से छोड़ने के लिए मेथवलिया गया था, जहां उन दोनों के बाइक से उतरते ही 35 से 40 लोग उन्हें घेर लिए और रस्सी से बांधकर लाठी डंडे से पिटाई शुरू कर दी.

12 जून को हुई थी अधिवक्ता पिता-पुत्र की हत्या

विदित हो कि बीते 12 जून को छपरा शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित दुदहीया पुल के समीप घर से कोर्ट जा रहे दो अधिवक्ता 70 वर्षीय राम अयोध्या प्रसाद यादव तथा उनके 26 वर्षीय अधिवक्ता पुत्र सुनील यादव की बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. अपराधियों ने इस घटना को उस समय अंजाम दिया था जब वह दोनों सुबह-सुबह अपने घर से कोर्ट आ रहे थे. इस मामले में परिजनों के बयान पर पट्टीदार विजय राय एवं उनके पट्टीदारों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए हत्या का कारण भूमि विवाद बताया गया था. उस मामले में त्वररित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो अभियुक्त स्थानीय निवासी काली राय और जगदीप राय दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. जबकि विजय राय उस मामले में फरार चल रहे हैं.

क्या कहते हैं एसपी

अधिवक्ता पिता-पुत्र की हत्या के अभियुक्त विजय राय की पत्नी और साला दोनों घर में चोरी की सूचना के बाद अपने घर में मेथवलिया पहुंचे थे. जहां भीड़ के द्वारा अशोक राय और इरफान दोनों की जमकर पिटाई शुरू कर दी गयी. लेकिन सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को भीड़ से बचकर सदर अस्पताल में उपचार कराया गया. फिलहाल चोरी की घटना के विषय में छानबीन की जा रही है कि वस्तु स्थिति क्या है.

डॉ कुमार आशीष

एसपी सारण

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें