13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chhapra News : सिंगही घाट क्षेत्र में पुलिस ने की छापेमारी, बालू लदी कई गाड़ियों को किया जब्त

Chhapra News : जिलाधिकारी अमन समीर के नेतृत्व में अवैध खनन, परिवहन व भंडारण के विरूद्ध सिंगही घाट क्षेत्र में औचक छापेमारी की गयी. कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में स्टोर किए गए बालू और गाड़ियों पर लदे बालू को जब्त किया गया.

छपरा. जिलाधिकारी अमन समीर के नेतृत्व में अवैध खनन, परिवहन व भंडारण के विरूद्ध सिंगही घाट क्षेत्र में औचक छापेमारी की गयी. कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में स्टोर किए गए बालू और गाड़ियों पर लदे बालू को जब्त किया गया. कार्रवाई के बाद पूरे दियारा क्षेत्र और गंगा नदी के किनारे वाले तटीय क्षेत्र में बालू का अवैध कारोबार करने वालों में हड़कंप मच गया है.

देर रात छापेमारी में निकले जिलाधिकारी

जानकारी हो कि जिलान्तर्गत बालू के अवैध खनन, परिवहन व भंडारण के विरुद्ध जिला प्रशासन के द्वारा नियमित रूप से कार्रवाई की जाती है. साथ ही नियमित रूप से विशेष अभियान चलाकर भी अवैध खनन, परिवहन एवं भण्डारण के विरूद्ध कार्रवाई की जाती है. इसी क्रम में 24 नवंबर की रात एक बजे से तीन बजे तक जिलाधिकारी, निदेशक, खान व भूतत्व विभाग, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, छपरा, अपर पुलिस अधीक्षक, सहायक निदेशक, जिला खनन कार्यालय, पटना, खनिज विकास पदाधिकारी, मुख्यालय, खनिज विकास पदाधिकारी, सारण, थानाध्यक्ष, मुफ्फसिल, अवतारनगर, डोरीगंज एवं पुलिस लाईन से सैकड़ों पुलिस के साथ सिंगही घाट में छापेमारी करने पहुंच गए. जिलाधिकारी और अन्य अधिकारियों ने टॉर्च लाइट और वाहनों के लाइट के सहारे पूरे नदी तटीय क्षेत्र को छान मारा. छापेमारी में क्रम में बालू के अवैध खनन, परिवहन एवं भण्डारण के जुर्म में चार अवैध ओवरलोडेड बालू लदे वाहनों व 15,00,000 घनफीट बालू को जब्त कर डोरीगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. छह व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही नौ व्यक्तियों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बालू लदे वाहनों से खनन विभाग द्वारा 33 लाख 55 हजार दंड की राशि वसूलनीय है. बालू के अवैध खनन, परिवहन एवं भण्डारण के विरुद्ध जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, खनन एवं परिवहन विभाग द्वारा इस तरह नियमित रूप से कार्रवाई की जाती रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें