मांझी पुलिस ने पांच लाख रुपये की विदेशी शराब को किया बरामद

जय प्रभा सेतु के एप्रोच मोड़ पर बने उत्पाद चेक पोस्ट तथा उत्तर प्रदेश के कई थानों के पुलिस को झांसा देकर शराब से लदा ट्रैक्टर चालक गाड़ी को लेकर बिहार में सीमा में प्रवेश कर गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 23, 2024 10:04 PM
an image

मांझी

जय प्रभा सेतु के एप्रोच मोड़ पर बने उत्पाद चेक पोस्ट तथा उत्तर प्रदेश के कई थानों के पुलिस को झांसा देकर शराब से लदा ट्रैक्टर चालक गाड़ी को लेकर बिहार में सीमा में प्रवेश कर गया.हालांकि सूचना मिलने पर मांझी के थानाध्यक्ष अमित कुमार राम ने ट्रैक्टर का पीछा कर छपरा-मांझी मुख्य मार्ग पर मझनपूरा गांव के समीप स्थित राम जानकी मंदिर के पास से खदेड़कर पकड़ लिया. हालांकि इस दौरान चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से भाग निकलने में सफल रहा. थानाध्यक्ष अमित कुमार राम ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि बिना नंबर की ट्रैक्टर से शराब छपरा की तरफ जा रहा है.सूचना के आधार पर पुलिस बल के गाड़ी को पीछा किया गया.मझनपुरा गांव के समीप पुलिस गाड़ी को देकर चालक भाग निकला.पुलिस द्वारा बरामद की गई बिना नंबर की ट्रैक्टर के डाला के नीचे लोहे की प्लेट से बने विशेष तहखाने के भीतर छुपाकर रखी गयी. साढ़े सात सौ एमएल की 219 पीस ब्लेंडर प्राइस तथा साढ़े सात सौ एमएल की 235 पीस रॉयल स्टेज की अंग्रेजी शराब जब्त की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version