परसा. थाना क्षेत्र के सगुनी नट टोली गांव निवासी लीलावती देवी शराब तस्करी करने के मामले वर्षों से फरार चल रही है. कोर्ट वारंट के बाद भी वे पुलिस की पकड़ से दूर है. जिसको लेकर कोर्ट के आदेश पर फरार चल रही महिला के घर मंगलवार को विशेष न्यायाधीश उत्पाद न्यायालय के आदेश पर थानाध्यक्ष सुनील कुमार के नेतृत्व में अपर थानाध्यक्ष जुली कुमारी पीएसआइ दीपक कुमार, एसआइ शीतलाल प्रसाद गुप्ता द्वारा पुलिस बल के साथ कुर्की जब्त किया गया. उक्त महिला स्थानीय थाना क्षेत्र सगुनी नट टोली गांव निवासी राजेश नट की पत्नी लीलावती देवी बतायी जाती है. पुलिस ने कुर्की में जंगला, पलंग, पतिहाट, बरतन, खाली गैस सिलेंडर, लोटा, बक्सा, पेटी और कपड़ समेत सारा सामान जब्त करते हुए थाना लाया गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया के विशेष न्याधीश उत्पाद न्यायालय के आदेश पर कुर्की जब्ती किया गया है, जो शराब तस्करी करने के मामले में पुलिस के पकड़ से फरार चल रही है.
शराब तस्करी में फरार चल रही महिला आरोपित के घर पुलिस ने की कुर्की-जब्ती
उक्त महिला स्थानीय थाना क्षेत्र सगुनी नट टोली गांव निवासी राजेश नट की पत्नी लीलावती देवी बतायी जाती है. पुलिस ने कुर्की में जंगला, पलंग, पतिहाट, बरतन, खाली गैस सिलेंडर, लोटा, बक्सा, पेटी और कपड़ समेत सारा सामान जब्त करते हुए थाना लाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement