शराब तस्करी में फरार चल रही महिला आरोपित के घर पुलिस ने की कुर्की-जब्ती

उक्त महिला स्थानीय थाना क्षेत्र सगुनी नट टोली गांव निवासी राजेश नट की पत्नी लीलावती देवी बतायी जाती है. पुलिस ने कुर्की में जंगला, पलंग, पतिहाट, बरतन, खाली गैस सिलेंडर, लोटा, बक्सा, पेटी और कपड़ समेत सारा सामान जब्त करते हुए थाना लाया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2024 10:18 PM

परसा. थाना क्षेत्र के सगुनी नट टोली गांव निवासी लीलावती देवी शराब तस्करी करने के मामले वर्षों से फरार चल रही है. कोर्ट वारंट के बाद भी वे पुलिस की पकड़ से दूर है. जिसको लेकर कोर्ट के आदेश पर फरार चल रही महिला के घर मंगलवार को विशेष न्यायाधीश उत्पाद न्यायालय के आदेश पर थानाध्यक्ष सुनील कुमार के नेतृत्व में अपर थानाध्यक्ष जुली कुमारी पीएसआइ दीपक कुमार, एसआइ शीतलाल प्रसाद गुप्ता द्वारा पुलिस बल के साथ कुर्की जब्त किया गया. उक्त महिला स्थानीय थाना क्षेत्र सगुनी नट टोली गांव निवासी राजेश नट की पत्नी लीलावती देवी बतायी जाती है. पुलिस ने कुर्की में जंगला, पलंग, पतिहाट, बरतन, खाली गैस सिलेंडर, लोटा, बक्सा, पेटी और कपड़ समेत सारा सामान जब्त करते हुए थाना लाया गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया के विशेष न्याधीश उत्पाद न्यायालय के आदेश पर कुर्की जब्ती किया गया है, जो शराब तस्करी करने के मामले में पुलिस के पकड़ से फरार चल रही है.

नशे में धुत युवक सड़क दुघर्टना में हुआ घायल

मशरक. चैनपुर चमरिया गांव में सड़क दुघर्टना में घायल युवक को पुलिस 112 की टीम ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया. मौके पर थाना पुलिस भी मौजूद रही. शराब के नशे में धुत घायल युवक के सर पर गंभीर जख्म की वजह से वह अपनी पहचान बताने की हालत में नहीं था.

पुलिस ने 10 लीटर स्पिरिट को किया जब्त

पानापुर. स्थानीय थाने की पुलिस ने धेनुकी गांव में छापेमारी कर दस लीटर कच्चे स्पिरिट के साथ धंधेबाज की बाइक जब्त कर लिया. वहीं पुलिसिया कारवाई की भनक लगते ही शराब कारोबार से जुड़े दंपति और उनका दामाद मौके से फरार हो गया. बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली कि तरैया थाना क्षेत्र के रामबाग निवासी उपेंद्र नट धेनुकी गांव स्थित अपने ससुराल में शराब की आपूर्ति करने आया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने दबिश दी. जिसके बाद उपेंद्र के साथ-साथ ससुर चनु नट एवं सास गीता देवी फरार हो गये. थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर धंधेबाजों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version