Chhapra News : पैक्स चुनाव में अकिलपुर पंचायत में सबसे ज्यादा, तो त्रिलोकचक पंचायत में हुई सबसे कम पोलिंग
Chhapra News : प्रखंड क्षेत्र के सात पैक्स में मंगलवार को शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हुआ. 44.4 प्रतिशत वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिसका परिणाम बुधवार को घोषित होगा.
दिघवारा. प्रखंड क्षेत्र के सात पैक्स में मंगलवार को शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हुआ. 44.4 प्रतिशत वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिसका परिणाम बुधवार को घोषित होगा. बीडीओ अमरनाथ ने बताया कि सात पंचायतों में संपन्न हुए चुनाव में सबसे अधिक वोटिंग गंगा पार के अकिलपुर (54.37 प्रतिशत) पंचायत में हुआ जबकि वोटिंग का सबसे कम प्रतिशत त्रिलोकचक (40.04 प्रतिशत) रहा. मंगलवार को चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रशासन की सख्ती के आगे किसी की एक नहीं चली और अध्यक्ष पद और प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य पद के प्रत्याशियों की चुनावी किस्मत को वोटरों ने बक्से में कैद कर दिया. प्रखंड के बरुआ, झौवा और कुरैया पंचायतों में चुनाव नहीं हुए वहीं अकिलपुर, हराजी, मानूपुर, आमी, बस्तीजलाल, त्रिलोकचक और शीतलपुर पंचायतों में वोटरों में खासा उत्साह देखा गया. निष्पक्ष, भयमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव करवाने को लेकर बीडीओ अमरनाथ, सीओ मिट्ठू प्रसाद और थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार,अपर थानाध्यक्ष टिंकू कुमार समेत कई अन्य पदाधिकारी काफी मुस्तैद दिखे. बूथों के पास पुलिस के जवानों ने वोटरों को छोड़ अन्य किसी को फटकने नहीं दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है