छपरा (सदर). आगामी 20 तथा 25 मई को सारण तथा महाराजगंज में होने वाले चुनाव के लिए मतदानकर्मियों के प्रशिक्षण के साथ-साथ बाइलेट पेपर से उनका मतदान भी सभी प्रशिक्षण केंद्रों पर चल रहा है. हालांकि अभी सारण संसदीय क्षेत्रों के मतदान कर्मियों का ही बाइलेट मतदान हो रहा है. महाराजगंज के मतदानकर्मियों का बाइलेट पेपर से मतदान 18 एवं 19 मई को समाहरणालय परिसर में कराने की जिला प्रशासन ने तैयारी की है. शहर के सभी पांच प्रशिक्षण केंद्रों जिला स्कूल, विशेश्वर सेमिनरी, सारण एकेडमी, राजपूत उवि तथा एलएनबी उवि में सारण संसदीय क्षेत्र के वैसे मतदानकर्मी जिनका 20 मई को चुनाव ड्यूटी है. उनके लिए सभी केंद्रों पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह अमन समीर के निर्देश पर मतदान दल की व्यवस्था की गयी थी जो विधिवत फार्म 12 भरने वाले मतदानकर्मियों को बाइलेट पेपर से दोनों पालियों मतदान कराते दिखा.
सारण के प्रेक्षक ने किया प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण
सारण संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक गुरप्रीत सिंह खेरा ने छपरा शहर के राजेंद्र कॉलेजिएट समेत अन्य प्रशिक्षण केंद्रों पर पहुंचकर प्रशिक्षण की पूरी व्यवस्था के साथ-साथ प्रशिक्षण के तौर तरीके की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षण केंद्र समन्वयक व प्रशासनिक पदाधिकारी से विभिन्न पहलुओं पर भी जानकारी ली. पूरे दिन दोनों पालियों में मतदानकर्मी यथा पीओ, पीवन, पीटू, पी थ्री एवं माइक्रो आर्ब्जवर निर्धारित समय के अनुसार प्रशिक्षण लेते दिखे. प्रशिक्षण के दौरान सैद्धांतिक तरीके व प्रावधानों के बताने के साथ-साथ मास्टर ट्रेनरों के द्वारा बीयू, सीयू एवं वीवी पैट को जोड़ने, मॉक पोल कराने, वास्तविक मतदान कराने, मतदान समाप्ति के बाद बाइलेट यूनिट को सील करने आदि विभिन्न प्रक्रिया की प्रायोगिक तौर पर जानकारी ली. जिससे चुनाव के दौरान मतदानकर्मियों को कोई परेशानी हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है