अपने अधिकारों का हम सम्मान करें चलो सब मिल कर मतदान करें…

स्टेट स्वीप आइकॉन मैथिली ठाकुर ने गीत-संगीत के माध्यम से वोटरों को किया जागरूक

By Prabhat Khabar News Desk | May 13, 2024 10:35 PM

छपरा. लोकसभा निर्वाचन को लेकर जिला प्रशासन के सौजन्य से स्टेट स्वीप आइकॉन मैथिली ठाकुर ने सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित प्रेक्षा गृह में मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. स्टेट आइकॉन ने मतदाता जागरूकता सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ ‘अपने अधिकारों का सम्मान करें, चलो सब मिलकर मतदान करें, चलो मतदान करें’ जैसे शानदार गीत से किया. उन्होंने सभागार में उपस्थित हजारों मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रेरित किया. आगामी 20 मई को सारण संसदीय क्षेत्र में मतदान होना है और 25 मई को महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के लिए मतदान होना है. मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के उद्देश्य से मैथिली ठाकुर का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस दौरान मैथिली ने लोगों से 20 और 25 में को अपने-अपने लोकसभा क्षेत्र में अपने घर से निकल कर मतदान के दिन अपना वोट देने की अपील की. इसके साथ ही उन्होंने और कार्यक्रम में मौजूद मुख्य अतिथि डीडीसी प्रियंका रानी सहित मौके पर उपस्थित तमाम लोगों को मतदान करने की शपथ भी दिलायी. जिसमें कहा गया कि तमाम मतदाता जाति धर्म का भेदभाव भूलकर और बगैर किसी प्रलोभन के अपना वोट अवश्य करेंगे. इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन डीडीसी, आइसीडीएस डीपीओ अनुपमा कुमारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद इकबाल सहित अन्य पदाधिकारी ने मैथिली ठाकुर को जल जीवन हरियाली के तहत पौधा और अंग वस्त्र से सम्मानित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version