22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 मई को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगी वोटिंग : डीएम

सारण संसदीय क्षेत्र के 14 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे 17.95 लाख वोटर, 1776 बूथों पर वोट देकर उनके भाग्य का फैसला करेंगे.

छपरा (सदर). नामांकन पत्रों की जांच के बाद 14 उम्मीदवार सारण संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में अपना भाग्य अजमा रहे हैं. उन्हें 17 लाख 95 हजार 10 मतदाता आगामी 20 मई को 1776 बूथों पर वोट देकर उनके भाग्य का फैसला करेंगे. मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा. इन मतदाताओं में 854320 महिला, 940771 पुरूष, नौ अन्य तथा 5780 सेवा मतदाता शामिल है. यह जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अमन समीर तथा पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में दी. डीएम ने कहा कि मढ़ौरा, छपरा, गड़खा, अमनौर, सोनपुर विधानसभा क्षेत्र के चुनाव प्रचार का कार्य 18 मई को शाम छह बजे समाप्त हो जायेगा. अभ्यर्थियों में चुनाव में अधिकतम खर्च की सीमा 95 लाख रुपये निर्धारित है. इस चुनाव में तीन मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल, पांच पंजीकृत राजनीतिक दल के उम्मीदवार समेत कुल 14 उम्मीदवार है. जिन्हें आयोग के निर्देश के आलोक में चुनाव चिन्ह का भी आवंटन कर दिया गया. सारण संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए होने वाले चुनाव में इस बार पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट नहीं रहेंगे. इवीएम पीठासीन पदाधिकारी को ही लेकर बूथों पर जाना होगा. मतदान कर्मियों की सुविधा के मद्देनजर आइटीआइ मढ़ौरा, बाजार समिति छपरा तथा रेल ग्राम सोनपुर में सारण संसदीय क्षेत्र के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों के लिए डिस्पैच सेंटर बनाया गया है. जहां से उन्हें मतदान सामग्री एवं इवीएम उपलब्ध कराया जायेगा. मतदान के बाद सभी छह विधानसभा क्षेत्रों का इवीएम बाजार समिति परिसर में जमा होगा.

इन 12 वैकल्पिक दस्तावेजों का उपयोग कर सकते हैं वोटर

डीएम ने बताया कि जिन मतदाताओं के पास फोटोयुक्त वोटर आइकार्ड नहीं है, वे चुनाव में इन 12 वैकल्पिक दस्तावेजों का उपयोग फोटो पहचान के रूप में कर सकते है. जिनमें आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, भारतीय पासपोर्ट, बैंक या डाकघर द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय द्वारा जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, सांसदों, विधायक व विधान पार्षद को जारी किये गये सरकारी पहचान पत्र, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआइ द्वारा जारी किये गये स्मार्ट कार्ड, केंद्र या राज्य सरकार के सरकारी कर्मचारी को या लिमिटेड कंपनियों के कर्मियों को संस्था द्वारा जारी किये गये फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, यूनिट बीसएबीलिटी आइडी कार्ड आदि शामिल है. इस अवसर पर एसपी डॉ गौरव मंगला ने कहा कि सभी बूथों एवं डिस्पैच सेंटर तथा कलेक्शन सेंटर पर पर्याप्त संख्या में अर्द्धसैनिक बल, जिला बल को लगाया गया है. वहीं असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. इस अवसर पर इवीएम सह निर्वाची पदाधिकारी सारण संसदीय क्षेत्र शंभु शरण पांडेय, उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद इकबाल आदि पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें