Saran News : डाक कर्मियों ने किया डाक अधीक्षक के खिलाफ प्रदर्शन

जिले में डाक विभाग की कार्यशैली को लेकर कर्मियों का असंतोष उभरकर सामने आ गया है. बुधवार को सैकड़ों डाक कर्मियों ने अधीक्षक कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. अध्यक्षता राष्ट्रीय डाक कर्मचारी संघ के प्रदेश सर्कल सचिव प्रेरित कुमार ने की.

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2025 10:48 PM

छपरा.

जिले में डाक विभाग की कार्यशैली को लेकर कर्मियों का असंतोष उभरकर सामने आ गया है. बुधवार को सैकड़ों डाक कर्मियों ने अधीक्षक कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. अध्यक्षता राष्ट्रीय डाक कर्मचारी संघ के प्रदेश सर्कल सचिव प्रेरित कुमार ने की. प्रदर्शनकारियों ने अधीक्षक पर ट्रांसफर और पोस्टिंग में अनियमितता, कर्मचारियों के वेतन से अवैध कटौती और अभद्र भाषा के उपयोग जैसे गंभीर आरोप लगाये. सर्कल सचिव ने अपने संबोधन में कहा कि सुपरिटेंडेंट ने बिना टर्म पूरे हुए दो वर्षों के बीच कर्मचारियों का ट्रांसफर पोस्टिंग करके लाखों रुपये की उगाही की है. सुपरिटेंडेंट कर्मियों के साथ अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर रहे हैं. निदेशालय के बिना आदेश से जिओ टेक से हाजिरी बनवा रहे हैं और वह स्वयं मुजफ्फरपुर से कार्यालय पहुंचते हैं. प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो 22 जनवरी से भूख हड़ताल शुरू की जायेगी. डाक सेवाओं में व्यापक आंदोलन होगा. संघ ने कहा कि इस दौरान डाक सेवाओं में बाधा के लिए विभागीय अधिकारी जिम्मेदार होंगे. संघ ने डीएम, सिविल सर्जन और डाक विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को ज्ञापन प्रेषित किया. जिसमें कुल 15 मांग रखते हुए आगे के आंदोलन की जानकारी दी गयी है. प्रदर्शन में ग्रुप सी, पोस्टमैन, एमटीएस और ग्रामीण डाक सेवकों सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version