प्रभात खबर ने पौधारोपण अभियान चलाकर लोगों को किया जागरूक

प्रभात खबर पटना संस्करण के 28 स्थापना दिवस समारोह पर राजेंद्र विधा मंदिर उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज, मकेर के प्रांगण में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य कुमारी अनिता के नेतृत्व में पौधारोपण किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 22, 2024 10:50 PM

प्रभात खबर पटना संस्करण के 28 स्थापना दिवस समारोह पर राजेंद्र विधा मंदिर उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज, मकेर के प्रांगण में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य कुमारी अनिता के नेतृत्व में पौधारोपण किया गया. इस अवसर पर शिक्षक अशोक कुमार, प्रमोद कुमार सिंह, राजीव कुमार सिंह, वीरेंद्र कुमार यादव, छात्रा तनु कुमारी, अंजली कुमारी, अंशिका कुमारी, रुमा कुमारी, रितु कुमारी, शिवानी कुमारी, भूमि कुमारी व जोया अब्बास द्वारा आधा दर्जन से अधिक फलदार व छायादार पौधे लगाये गये. इस दौरान प्रधानाचार्य ने बताया कि आये दिन प्रदूषण से देश के तापमान में बढ़ोतरी हो रही है, जिससे आने वाले दिनों में मानव, पशु, पक्षी को काफी समस्या से जूझना पड़ेगा. पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए प्रत्येक वर्ग के लोगों को पौधारोपण में आगे आना चाहिए ताकि तापमान को नियंत्रण किया जा सके. वृक्ष से ही वर्षा, ऑक्सीजन मिलते हैं. इस सराहनीय कार्य के लिए पूरे विद्यालय परिवार के तरफ से प्रभात खबर परिवार को साधुवाद दिया, जो अपने अखबार के माध्यम से पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं. वहीं, छात्रा शिवानी कुमारी व जोया अब्बास ने कहा कि प्रभात खबर ने हम-छात्राओं को पौधारोपण अभियान में शामिल करके हमें जागरूक करने का काम किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version