27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

saran news. नौ केंद्रों पर होगी स्नातक सेकेंड सेमेस्टर की प्रायोगिक परीक्षा

एक से पांच मार्च तक ली जायेगी परीक्षा, सभी कॉलेजों को भेज दिया गया है परीक्षा का कार्यक्रम

छपरा . स्नातक सेकेंड सेमेस्टर सत्र 2023-27 (सीबीसीएस) की प्रायोगिक परीक्षा एक से पांच मार्च तक जिले के नौ केंद्रों पर आयोजित की जायेगी. कला तथा विज्ञान संकाय के अंतर्गत शामिल विषयों की परीक्षा अलग-अलग शेड्यूल पर होगी, जिसकी जानकारी छात्र-छात्राएं कॉलेज से प्राप्त कर सकेंगे. विज्ञान संकाय के अंतर्गत फिजिक्स, केमिस्ट्री, जूलॉजी तथा बॉटनी के विषयों की प्रायोगिक परीक्षा निर्धारित है, जबकि कला संकाय के अंतर्गत मनोविज्ञान, भूगोल, होम साइंस तथा संगीत की परीक्षा होगी. संगीत के सभी परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा जयप्रकाश महिला कॉलेज में ली जायेगी. परीक्षा नियंत्रक डॉ अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि सभी कॉलेजों को परीक्षा का कार्यक्रम भेज दिया गया है. जिन केंद्रों पर प्रायोगिक परीक्षा ली जायेगी. वहां विषयवार अलग-अलग शेड्यूल बनाकर परीक्षा संपन्न करानी है. प्रायोगिक परीक्षा के लिए बाह्य परीक्षकों को भी नियुक्त किया जायेगा. इस संदर्भ में भी केंद्राधीक्षकों को गाइडलाइन जारी की गयी है.

पहले ही हो चुकी है इंटरनल परीक्षाजेपीयू में च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम सीबीसीएस सिलेबस लागू किया गया है. इस सिलेबस के अंतर्गत मुख्य विषयों के अलावा कुछ एडिशनल विषय भी पाठ्यक्रम में जोड़े गये हैं. वहीं, प्रायोगिक परीक्षा के पैटर्न में भी काफी बदलाव हुआ है. इसके तहत कुछ विषयों में इंटरनल परीक्षा भी निर्धारित थी. जो पूर्व में ही कॉलेज में आयोजित करायी जा चुकी है. एक से पांच मार्च के बीच होने वाली प्रायोगिक परीक्षा के अंतर्गत एमजेसी, एमआइसी व एमडीसी के तहत शामिल पेपर में विषयवार प्रयोगिक तथा वायवा ली जायेगी.

ये हैं प्रायोगिक परीक्षा के केंद्र

राजेंद्र कॉलेजजगदम कॉलेजगंगा सिंह कॉलेजरामजयपाल कॉलेजजगलाल चौधरी कॉलेजजयप्रकाश महिला कॉलेजएचआर कॉलेज अमनौरवाइएन कॉलेज, दिघवारा

पीआर कॉलेज, सोनपुर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें