16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chapra News : मैट्रिक और इंटर परीक्षा की तैयारी पूरी, गणतंत्र दिवस के बाद निकलेगा संयुक्त आदेश

Chapra News : 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 17 फरवरी 2025 से शुरू होकर 25 फरवरी तक आयोजित की जायेगी वहीं 12वीं की परीक्षाएं एक से 15 फरवरी 2025 तक संपन्न करवाई जायेगी.

छपरा. बिहार बोर्ड की ओर से हाइस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर दिए जाने के बाद से ही जिला प्रशासन परीक्षा की तैयारी में जुट गया था. अभी तक की स्थिति में केवल संयुक्त आदेश निकलने बाकी है बाकी सारी तैयारी हो चुकी है. गणतंत्र दिवस समारोह के बाद संयुक्त आदेश भी निकल जायेगा.परीक्षा के तय कार्यक्रम के अनुसार कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 17 फरवरी 2025 से शुरू होकर 25 फरवरी तक आयोजित की जायेगी वहीं 12वीं की परीक्षाएं एक से 15 फरवरी 2025 तक संपन्न करवाई जायेगी. बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन प्रतिदिन दो शिफ्ट में करवाया जायेगा.

शिक्षा विभाग और प्रशासन ने शुरू की तैयारी

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए प्रोग्राम सेट जारी किया शिक्षा विभाग सबसे पहले तैयारी में जुट गया था. कितने केंद्र बने हैं कितने परीक्षार्थी बैठेंगे कैसे होगी व्यवस्था इन सब बातों को लेकर तैयारी में जुट गया था. सेंटर तय होने के बाद इंटरमीडिएट के लिए एडमिट कार्ड भी आ गए और बट भी गए इसी तरह मैट्रिक का अब एडमिट कार्ड आयेगा और परीक्षार्थियों के बीच बटेगा. शिक्षा विभाग की ओर से परीक्षा केदो पर बेंचडेस्क छात्रों की संख्या के अनुसार तय कर दिया गया है.

मैट्रिक परीक्षा आंकड़े

मैट्रिक की परीक्षा में छात्र 35117 तो छात्राएं 36934 शामिल होंगी ,इस तरह कुल परीक्षार्थी 73000 के लगभग शामिल होंगे और उनके लिए

कुल परीक्षा केंद्र 70 बनाये गये हैं.

इंटर की परीक्षा में जिले के 450 इंटर स्कूलों कॉलेजों के करीब 61686 विद्यार्थी शामिल होंगे. इनमें पुरुष परीक्षार्थी 31116और महिला परीक्षार्थी 37454 शामिल होंगे. इस परीक्षा के लिए 67 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें