Loading election data...

Chhapra News : अवकाश के बाद स्नातक की लंबित परीक्षाओं के आयोजन की होगी तैयारी

Chhapra News :

By Prabhat Khabar News Desk | October 28, 2024 10:24 PM

छपरा. जयप्रकाश विश्वविद्यालय में 30 अक्तूबर से दीपावली व छठ को लेकर अवकाश घोषित कर दिया जायेगा. 11 नवंबर को विश्वविद्यालय और सभी अंगीभूत व संबद्ध कॉलेज खुल जायेंगे. अवकाश की अवधि समाप्त होने के उपरांत स्नातक के लंबित सत्रों के परीक्षा के आयोजन की तैयारी भी शुरू कर दी जायेगी. स्नातक सत्र 2021 व सत्र 2022 के अंतर्गत पार्ट टू के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि भी निर्धारित कर दी गयी है. वहीं स्नातक सत्र 2020-23 फाइनल इयर की परीक्षा भी नवंबर माह में ली जायेगी. परीक्षा नियंत्रक डॉ अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि नवंबर से दिसंबर के बीच इन तीनों सत्रों की परीक्षा संपन्न करा लेनी है. सत्र 2020 फाइनल इयर की परीक्षा का तो शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है. जबकि विश्वविद्यालय खुलते ही 11 नवंबर से पार्ट टू के दो सत्रों का परीक्षा फॉर्म भरा जायेगा. उन्होंने बताया कि दिसंबर के पहले पीजी के भी लंबित सत्रों की परीक्षाएं आयोजित करायी जायेंगी. जिसका नोटिफिकेशन भी विश्वविद्यालय खुलने के उपरांत कर दिया जायेगा.

16 नवंबर से शुरू होगी फाइनल इयर की परीक्षा

स्नातक पार्ट थर्ड सत्र 2020-23 फाइनल इयर की परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. यह परीक्षा 16 नवंबर से शुरू होगी. 16 से 25 नवंबर तक स्नातक ऑनर्स के मुख्य विषयों की परीक्षा आयोजित की जायेगी. इसके बाद 26 नवंबर को जनरल एनवायरमेंटल स्टडीज विषय की परीक्षा होगी. परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी करने के बाद सभी कॉलेज के प्राचार्यों को भी इसकी जानकारी भेज दी गयी है. वहीं सूचना पट्ट पर परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम प्रकाशित करने का निर्देश भी दिया गया है. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि फाइनल इयर की परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी. पहली पाली सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक जबकि दूसरी पाली दोपहर 1:15 से शाम 4:15 बजे तक होगी. वहीं जनरल एनवायरमेंटल स्टडीज विषय की परीक्षा भी दो पालियों में आयोजित की जायेगी.

अवकाश बाद भरा जायेगा पार्ट टू का फॉर्म

जयप्रकाश विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग ने स्नातक पार्ट वन सत्र 2021-24 तथा सत्र 2022-25 की परीक्षा के लिए फॉर्म भरने का नोटिफिकेशन जारी किया है. सत्र 2021 के लिए 11 से 22 नंवबर तक तथा सत्र 2022 के लिए 12 वे 24 नवंबर तक फॉर्म भरने की तिथि निर्धारित की गयी है. सभी कॉलेजों को नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. वहीं नोटिस बोर्ड पर भी सूचना प्रकाशित करने का निर्देश दिया गया है. दिसंबर के प्रथम सप्ताह में एक साथ दोनों सत्रों की परीक्षा आयोजित करायी जायेगी. छठ पूजा का अवकाश समाप्त होने के बाद परीक्षा की तैयारी भी शुरू कर दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version